Benelli मोटरसाइकिल निर्माता कम्पनी अपने पोर्टफोलियो में एक और बाइक बढ़ाते हुए नजर आ रही है। Benelli ने भारत में अपनी नई मोटरसाइकिल Benelli Leoncino 250 लॉन्च करने की तेयारी कर ली है। इस बाइक में आपको काफी कुछ नया और खास देखने को मिलने वाला है। आइये जानते है, यह कब होने जा रही लॉन्च,,
Benelli Leoncino 250 Launch Date
इटैलियन ऑटोमेकर Benelli भारत में सबसे किफायती मोटरसाइकिल ला रही है, बेनेली की ऑफिशल वेबसाइट और डीलरशिप्स में बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है, जिसमे बताया जा रहा है, की Benelli Leoncino 250 भारत में जुलाई 2024 में लॉन्च करने वाली है.
इंडियन मार्केट में इन बाइक्स से होगा मुकाबला
Benelli 250 लॉन्च होने के बाद भारतीय बाजार में कई गाडियों को टक्कर देने वाली है, जिसमे ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स, येज़्दी स्क्रैम्बलर और होंडा CB350RS जेसी बाइक शामिल है. यह बाइक व्हाइट, ग्रे, रेड और ब्राउन इन 4 कलर ऑप्शन में आ सकती है। इसके साथ ही इस बाइक पर 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वॉरंटी मिलेगी।
पॉवरफुल इंजन
Benelli की इस बाइक में 249CC का सिंगल-सिलिंडर लिक्विड कूल्ड मोटर दिया गया है,
जो कि 25.8 hp का पावर और 21.2 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
Benelli Leoncino 250 डिजाईन
Benelli 250 नेक्ड स्ट्रीट लुक के साथ आती है, जिसे युवाओ द्वारा काफी पसंद किया जा जाता है। इस मोटरसाइकिल में ब्लैक्ड-आउट अलॉय वीइल के साथ थ्री-टोन पेंट जॉब है। वही इसका फ्यूल टैंक कैपसिटी 12.5 लीटर है। बेनेली की इस बाइक में फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और लाइटिंग के लिए ऑल-LED सेटअप दिया गया है, जो इसे और खुबसुरत बनाता है। बाइक में 280 mm सिंगल डिस्क फ्रंट ब्रेक दिया गया है। इसके साथ ही रियर ब्रेक 240 mm सिंगल डिस्क लगा हुआ है.
Benelli Leoncino 250 की कीमत
Benelli 250 को जून 2024 तक लॉन्च करने की तेयारी है, वही इसकी कीमत 2.70 लाख से 2. 90 लाख होने की उम्मीद है। वर्तमान में उपलब्ध बाइकें जो Leoncino 250 के समान हैं, उसमे ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स, येज़्दी स्क्रैम्बलर और होंडा CB350RS शामिल है.