दिलचस्प इतिहास को जानने के साथ साथ बनाये आर्कियोलॉजी में बेहतर करियर, देखे ऐसे करे 12वी बाद आर्कियोलॉजी में कोर्सेज

Career in Archaeology In Hindi: यदि आपको इतिहास से लगाव है और आप रोमांच के साथ रहस्य को जानना चाहते हैं तो, इसे आप आर्कियोलॉजी में अपना बेहतर करियर भी बना सकते हैं. आपको बता दे की, आर्कियोलॉजी में आज कई अवसर सामने आए हैं, जिसके माध्यम से आप बेहतर करियर के साथ-साथ आपके सभी कमा सकते हैं, आइये जानते हैं कि, आखिर आप कैसे आर्कियोलॉजी में अपने करियर ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं.

आर्कियोलॉजी क्या होता है? (Career in Archaeology In India)

सबसे पहले जाने की आर्कियोलॉजी क्या होता है, पृथ्वी पर छोटी पुरानी सभ्यता संस्कृति का वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अध्ययन करना और खोज करना ही आर्कियोलॉजी कहलाता (What Does a Career in Archaeology Involve) है. इसके लिए आपको विशेष पढ़ाई की भी, आवश्यकता होती है. साथ ही इतिहास के बारे में यह जानने की कोशिश की जाती है कि, पुराने सभ्यताओं में लोगों का रन सहन कैसा होता है और किस तरह से चीजों को इस्तेमाल किया जाता है, साथ ही यह इतिहास से किस तरह से चीज जुड़ी हुई है, इतिहास को ढूंढ कर खोजना ही आर्कियोलॉजी का एक बेहतर कार्य होता है.

Best Career in Archaeology in Hindi
Best Career in Archaeology in Hindi

आर्कियोलॉजी में 12वीं के कोर्स (Career in Archaeology After 12th Course)

यदि आप इस फील्ड में 12वीं के बाद जाना चाहते हैं तो, इसके लिए 12वीं की परीक्षा इतिहास विषय के साथ पास करनी होगी, इसके बाद आप आर्कियोलॉजी संबंधित कोर्स कर सकते हैं और क्लोलॉजी में ग्रेजुएशन से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक के कोर्स किए जाते हैं. इसमें बैचलर और मास्टर डिग्री दोनों पाठ्यक्रम के साथ उपलब्ध है, जिन्हें आप प्रमुख विश्वविद्यालय से आसानी से कर सकते हैं. इसके अलावा आप एथनोआर्कियोलॉजी, एक्सपेरिमेंटल ऑर्कियोलॉजी, आर्कियोमेट्री, हिस्टॉरिकल आर्कियोलॉजी, जिओ आर्कियोलॉजी, आर्कियोबॉटनी, क्रॉनोलॉजिकल, जैसे कोर्स भी कर सकते हैं।

इस फील्ड में है बेहतर करियर स्कोप (Career Opportunities in Archaeology)

आर्कियोलॉजी में कोर्स पूरा करने के बाद आपके सामने जॉब ऑप्शन (Career Options in Archaeology) की कोई कमी नहीं होगी। आप चाहें तो मुख्‍य रूप से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, नई दिल्ली सहित राज्यों में स्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग में काम कर सकते हैं। इसके साथ ही यहा समय-समय पर भर्तियां निकलती रहती हैं। इसके साथ-साथ ही विभिन्न संग्रहालयों में भी भर्तियां निकलती रहती हैं, जसमे आपको काफी अच्छा पैसा भी दिया जाता है।