फिल्म अग्निसाक्षी का ट्रेलर देख लोग हुए इस फिल्म के दीवाने, अक्षरा सिंह और प्रदीप पांडे की फिल्म ने मचाया धमाल

Bhojpuri Film Agnisakshi Trailer Out Date in Hindi: भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू और सुपरस्टार अक्षरा सिंह की फिल्म अग्निसाक्षी के लोगों को काफी बेसब्री से इंतजार था, ऐसे में हाल ही में अग्निसाक्षी का ट्रेलर इस समय रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर का जबरदस्त रिस्पांस भी देखने को मिला है और इसे काफी लोगों ने पसंद भी किया है।

अग्निसाक्षी का ट्रेलर रिलीज (Bhojpuri Film Agnisakshi Trailer Release Date in India)

अग्निसाक्षी के ट्रेलर को इस समय लोगों ने यूट्यूब पर काफी ज्यादा बार देखा है, यहां पर 24 घंटे के अंदर ही 24 लाख से अधिक बार इसके ट्रेलर को देखा जा चुका है, लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया है। प्रदीप पांडे की चर्चा कॉन फिल्म फेस्टिवल के दौरान भी रही है, जहा पर इन्होंने भोजपुरी सिनेमा का प्रतिनिधित्व किया था,  वही उन्होंने फिल्म अग्निसाक्षी का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज किया था।

अब इस फिल्म का टेलर रिलीज किया गया है, अग्निसाक्षी फिल्म का ट्रेलर देसी धुन यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, वही इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक राजकुमार आर पांडे है। ट्रेलर में प्रदीप पांडे चिंटू जहां जबरदस्त एक्शन में नजर आ रहे हैं, वहीं इसमें इमोशनल ड्रामा की आपको देखने को मिल जाएगा।

New Bhojpuri Film Agnisakshi Trailer Out Date in India
Bhojpuri Film Agnisakshi Trailer Out

अग्निसाक्षी फिल्म की कहानी (Bhojpuri Movie Agnisakshi Story in Hindi)

फिल्म की कहानी की बात की जाए तो, यह एक ऐसे युवक पर आधारित है जो, समाज की बुराइयों के खिलाफ लड़ाइयां लड़ते हुए नजर आता है। टेलर के डायलॉग काफी अच्छे हैं और यह फिल्म एक्शन और इमोशन से भरपूर है जो, आपको बांधे रखती है। फिल्म मैं प्रदीप पांडे चिंटू के साथ अक्षरा सिंह और तनुश्री भी नजर आ रही है। इसके साथ ही फिल्म में राज सिंह राजपूत डेब्यू करते हुए नजर आए है।

फिल्म की इस कहानी में आपको हंसी-मजाक भी देखने को मिलेगा, लेकिन उस समय आपकी आंखों से आंसू निकल जाएंगे, जब दोनों बेटों की लड़ाई में बाप जिंदगी से हाथ धो बैठता है, उसके बाद जाकर बेटों की आंखें खुलती है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।

फिल्‍म की स्तरकास्‍ट और क्रू (Bhojpuri Film Agnisakshi Star Cast)

फिल्‍म की स्तरकास्‍ट और क्रू की बात की जाए तो इसमें आकाश यादव, मनोज द्विवेदी, लाखन भारद्वाज पंडित, उदय श्रीवास्तव, प्रिया पांडेय, विपिन सिंह, ग्लोरी मोहंता, केके गोस्वामी, शकीला मजीद, मंटू लाल, सुमित सिंह, अजीत मंडल, ओम साव, जे नीलम और संजय पांडेय जेसे प्रमुख कलाकार मुख्य भूमिकाओं में देखे जा सकते है।