Success Story in Hindi : दो भाइयो ने बना डाली एक ऐसी चीज, जिसके बाद शार्क टैंक में भी बरसने लगे करोड़ो के ऑफर

Success Story in Hindi : इस समय स्टार्टअप के रूप में कई लोग इको फ्रेंडली चीजों का प्रोडक्शन करते हैं, जिससे कि पर्यावरण को भी फायदा पहुंचे और लोगों का भी इसमें फायदा हो। हम आज आपको एक ऐसा ही ब्रांड के बारे में बताने जा रहे हैं जो की, इको फ्रेंडली होने के साथ-साथ एक खूबसूरत स्टार्टअप भी है जो काफी सफल रहा है।

Bhuvan Nagori and Mayank Nagori Success Story in Hindi

आज हम आपको चिंगम इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है खास बात बताने वाले हैं जिसमें दोनों भाइयों ने मिलकर इस इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है

bhuvan nagori and mayank nagori Success story hindi mein
– Bhuvan Nagori and Mayank Nagori Success Story in Hindi

भुवन बी नागोरी और मयंक बी नागोरी Gud Gum के संस्थापक हैं

आज हम आपको Gud Gum के संस्थापक दो भाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका नाम भुवन बी नागोरी और मयंक बी नागोरी है। इनके द्वारा च्‍यूइंग बनाई जा रही है जो की 100% बायो डिग्रेडेबल चीजों से बनी हुई है और यह किसी तरह से पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचती है। यह दोनों जब अपना आइडिया शर्क टैंक के पास लेकर गए थे, तब इनके इस स्टार्टअप पर ऑफरों की बरसात हो गई थी, अब जानते हैं उनकी सफलता के बारे में,,

Gud Gum के Co-Founder फूड प्रोडक्‍शन मैनेजमेंट में डिग्री ली है

Gud Gum से पैसे बनाने का श्रेय इस समय दोनों भाइयों को जाता है, इसमें बड़े भाई मयंक बी.एम.एस. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। नॉटिंघम यूनिवर्सिटी से उन्‍होंने फूड प्रोडक्‍शन मैनेजमेंट में पोस्‍टग्रेजुएट डिग्री ली है, इसके साथ ही दो 24 साल के छोटे भुवन के पास क्रिस्ट यूनिवर्सिटी बेंगलुरु से बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री है, उन्होंने मास्टरपीस हार्डवेयर के लिए रिटेल सेल्स मैनेजर के रूप में अपना कैरियर शुरू किया था, और अक्टूबर 2021 में उन्होंने मयंक के साथ Gud Gum की नीव रखी।

Read Also: Branded Egg Success Story in Hindi

Gud Gum केसे बनाई जाती है।

उनके द्वारा बनाई गई Gud Gum चारकोल, रास्पबेरी दालचीनी और लेमन सहित अलग-अलग तरह के स्वादिष्ट फ्लेवर में बनाई जाती है। इसकी सामग्री में चिकल ट्री सैप, एसेंशियल ऑयल, नैचुरल स्‍वीटनर्स और फलों के अर्क मिलाये जाते है जो की इसे और भी स्वादिस्ट बनाती है। यह च्‍यूइंग गम को न सिर्फ बायोडिग्रेडेबल बल्कि किड्स-फ्रेंडली और डायबेटिक-फ्रेंडली भी बनाते हैं।

14 शहरों में 120 से ज्‍यादा स्टोरों मोजूद

Gud Gum के इस समय देश में 14 शहरों में 120 से ज्‍यादा स्टोरों मोजूद है, और यह लोगो को इसके लिए जागरूक भी करते है।

bhuvan nagori and mayank nagori Success story hindi mein
– Bhuvan Nagori and Mayank Nagori Success Story in Hindi

इन च्‍यूइंग गम में अक्सर पॉलीविनाइल एसीटेट होता है, जिसके केमिकल का इस्‍तेमाल टायर मैन्‍यूफैक्‍चरिंग में होता है, ऐसे ने इनका यह प्रोडक्ट आज लोगो द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। यह ब्रांड 300 मशहूर हस्तियों सहित 17,000 से ज्‍यादा ग्राहकों को अपनी सेवा दे रहा है।