Bihar B.ED Entrance Exam 2024: Bihar B.ED विश्वविद्यालय में भर्ती होने के लिए शुरू होने वाली है, देखे जानकारी

Bihar B.ED Entrance Exam 2024: इस समय एक बड़ी खबर सामने आई है, की बिहार में b.Ed की प्रवेश परीक्षा के लिए फॉर्म 9 अप्रैल से भराए जाएंगे. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. आपको बता दे की, नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने गुरुवार को इसके लिए एक आधिकारिक सूचना जारी की है, जिसमें बेड की एंट्रेंस एग्जाम (Bihar B.ED Entrance Exam 2024) से संबंधित सभी तरह की जानकारियां प्रदान की गई है.

Bihar B.ED Entrance Exam 2024 Apply Online

Bihar B.ED Entrance Exam 2024
– Bihar B.ED Entrance Exam 2024

Bihar B.ED Entrance Exam के लिए नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को लगातार पांचवीं बार राज्य नोडल केंद्र नोमित किया गया है. इस बार 1 मार्च को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ और लेकर के प्रधान सचिव ने यह अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना में बताया गया है कि, राज्य स्तरीय दो वर्षीय Bihar B.ED Entrance Exam संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय आवेदन लेते हुए नजर आ रहा है. हालांकि 4 वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए अब तक अधिसूचना जारी नहीं की गई है.

Bihar B.ED Entrance Exam 2024 इन विवि के लिए होगी परीक्षा

Bihar B.ED Entrance Exam बिहार के कई विश्वविद्यालय के लिए होने वाली है, जिसमे कई विश्वविद्यालय को शामिल किया गया है, इसमे टीएमबी विवि भागलपुर, वीकेएसयू आरा, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, आर्यभट्ट विश्वविद्यालय पटना, पटना विश्वविद्यालय, बीएनएमयू मधेपुरा, एलएनएमयू दरभंगा, एमएमएच विवि पटना, मुंगेर विवि मुंगेर, पाटलिपुत्र विवि पटना, पूर्णिया विवि पूर्णिया, जेपी विश्वविद्यालय छपरा, केएसडीएसयू और मगध विश्वविद्यालय शामिल है, इसके साथ ही गया के लगभग 343 कालेजों को शामिल किया गया है.

Bihar B.ED Entrance Exam 2024
– Bihar B.ED Entrance Exam 2024

Bihar B.ED Entrance Exam 2024 – 37,500 सीटों के लिए आवेदन

Bihar B.ED Entrance Exam में लगभग 37,500 सीटों पर दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है।

Read Also: Bihar Vidhan Parishad Sachivalaya Recruitment 2024 Notification, Apply

Bihar B.ED Entrance Exam 2024 Apply Online – ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

Bihar B.ED Entrance Exam के लिए जल्द ही निर्धारित सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, यह प्रवेश परीक्षा 30 मई को हो सकती है।

Bihar B.ED Entrance Exam आवेदन शुल्क

Bihar B.ED Entrance Exam के लिए सामान्य वर्गके छात्रों को 1000, ईडब्ल्यूएस, महिला, बीसी और ईबीसी अभ्यर्थियों को 750 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के छात्रों को 500 रुपये निर्धारित किये गये है. विलंब शुल्क के साथ अभ्यर्थी पांच से 11 मई तक आवेदन कर सकेंगे।

Bihar B.ED Entrance Exam 2024
– Bihar B.ED Entrance Exam 2024

Bihar B.ED Entrance Exam एडमिट कार्ड तारीख

Bihar B.ED Entrance Exam परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 21 मई से इसकी आधिकारिक वेबसाइट Bihar B.Ed. Common Entrance Test से डाउनलोड किया जा सकेगा।