इस तरह से बैंगन की खेती कर हो जाए मालमाल, बैंगन की खेती से एक साल में कमाए लाखो रूपय, देखे Best तरीका

Brinjal Farming Business Idea Work Model Plan, Investment Cost Expenses and Profit Margin Earnings in Hindi: आप सभी ने कई तरह की फार्मिंग के बारे में सुना होगा जो की काफी अच्छा पैसा प्रदान करती है, उन्ही में से आज हम आपको बैंगन की खेती (Brinjal farming ) के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें अपना हाथ आप आजमा सकते हैं और आप इसमें मोटी कमाई भी कर सकते हैं. आइये जानते है बैंगन की खेती (Brinjal farming) खेत के बारे में.

Brinjal Farming Business Idea in India

बैंगन की खेती, करने से पहले बता दे की, इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको थोड़ा धेर्य रखने की आवश्यकता होगी. यदि लग्न और मेहनत से इस बिजनेस को करते हैं तो, आप इसमें काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. बैगन की खेती एक ऐसी खेती है जिसमें आपको 8 महीने से 12 महीने तक यह फसल को प्रदान करते हुए देखी जाती है, ऐसे में आपको या लंबे समय तक मोटा मुनाफा प्रदान करती है, लेकिन पहले आपको यह देखना होगा कि आप कौन सा बैंगन लगाना चाहते हैं.

इस तरह से करे खेती / How to Start Brinjal Cultivation Business

बैंगन की खेती उगाने से पहले आप अपने नजदीकी मंडियों में जाकर इसकी जरूर तलाश करें, अलग-अलग किस्म के बैंगन की डिमांड अलग-अलग देखने को मिलती है. आज भारत में बैंगन की फसल जुलाई से लेकर नवंबर दिसंबर तक लगाई जाती है, ऐसा करने में अगला पूरा साल बैंगन के ऊपर हासिल की जा सकती है.

Bengan ki Kheti ka business idea in Hindi
Brinjal Farming Business Idea in Hindi

वही बता दे की एक एकड़ में करीब 3000 से 3500 तक पौधे बैंगन के लगाए जाते हैं.  बैंगन की खेती 7/3 फुट या 6 बाय 3 फुट के हिसाब से करनी चाहिए, इससे हरवेस्टिंग के लिए भी बैंगन के बीच में जगह मिल जाएगी और आपको काफी फायदा भी इसमें होगा.

कितना होगा बैंगन का उत्पादन / Brinjal Farming Business Plan in Hindi 

बैंगन की कई किस्में साल भर तक फल देती हैं और औसतन भी बैंगन की फसल 8-9 महीने तक फसल देती है। बैंगन की फसल 60-80 दिन के बीच में हार्वेस्टिंग के लिए तैयार हो जाती है वही यह एक एकड़ से करीब 40 टन तक तक बैंगन निकल सकता है, इसके लिए आपको इसमें समय-समय पर खेत में कीटनाशक का छिड़काव करें और उर्वरक का ध्यान रखे.

बैंगन की खेती से होने वाली कमाई / Profit in Brinjal Growing Business

बेंगन का मंडी में औसत भाव 10 रुपये भी मिलता है तो, आपको बैंगन की फसल से कम से कम 10 लाख रुपये की कमाई होगी। इस तरह से अगर इसकी लागत निकाल दें तो, आपको बैंगन की फसल से साल भर में करीब 4 से 6 लाख रुपये का मुनाफा होगा।