इस तरह से करे शिमला मिर्च की खेती को शुरू और पाए एक साल में 8 लाख तक की इनकम, देखे Capsicum Business Idea

Capsicum Farming Business Idea Work Model Plan, Investment Cost Expenses and Profit Margin Earnings in Hindi: हम सभी जानते हैं कि, सब्जियों के मामले में शिमला मिर्च का उपयोग काफी ज्यादा किया जाता है, साथ ही शिमला मिर्च की कीमत भी अन्य सब्जियों के मुकाबले अधिक देखी जाती है, ऐसे में यदि आप शिमला मिर्च को अपने खेतों में लगाते हैं तो, इससे आप काफी अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं या अधिक बेहतर बिजनेस के रूप में भरकर सामने आया है.

शिमला मिर्च  की खेती (Capsicum Farming Business Idea in India)

शिमला मिर्च का उपयोग आज काफी ज्यादा मात्रा में किया जाता है. इसके साथ इसमें आपको विटामिन C और विटामिन A भरपूर मात्रा में मिलता है. वहीं इसमें कैल्शियम, पोटेशियम आदि पोषक तत्व भी पाए जाते हैं. ऐसे में भारत में आज काफी ज्यादा इसकी खेती की जाती है और कई लोग इससे काफी अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं.

इस तरह से करे शिमला मिर्च की खेती / How to Start Capsicum Growing Business Idea

यदि आप भी शिमला मिर्च की खेती करना चाहते हैं और इससे काफी अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो, आपको बता दे की, शिमला मिर्च की खेती को एक बार खेत में लगाने पर 1 साल में लगभग तीन बार तक इसकी फसल की जा सकती है. इसकी बुवाई जून से जुलाई महीने में और दूसरी अगस्त से सितंबर और तीसरी नवंबर से दिसंबर के महीने में की जाती है, इसके साथ शिमला मिर्च को लेकर उत्पादन होने में भी अधिक समय नहीं लगता है.

Capsicum Farming Business Idea in Polyhouse or Greenhouse , Season Time, Guide, Work Model Plan, Investment Cost Expenses and Profit Margin Earnings in one Acre in Hindi
Capsicum Farming Business Ideas in India

आने वाली लागत और कमाई / Expense and Earning in Capsicum Cultivation Business Idea

महेश के खर्च की बात की जाए तो, यदि आप इसकी खेती करते हैं तो, 1 एकड़ में लगभग चार लाख रुपए तक का खर्चा आपको आता है. वही उत्पादन की बात करें तो, 15000 किलोग्राम शिमला मिर्च इस 1 एकड़ में हो जाती है. ऐसे में 50 से 55 रुपए किलो तक भी अगर शिमला मिर्च बिकती है तो, आपको लगभग 7 से 8 लाख रुपए तक का फायदा होता है, ऐसे में आप इस खेती से काफी अच्छा पैसा आसानी से कमा सकते हैं.

इन राज्यों में की जाती है खेती / Capsicum Agriculture Business Idea

आज भारत में शिमला मिर्च की खेती कई राज्यों में होती है, जिसमे ज्यादातर हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक राज्य शामिल हैं. इन राज्यों में शिमला मिर्च के उत्पादन के लिए अनुकूल वातावरण भी उपलब्ध हैं.