Career in Airline Pilot in Hindi: आसमान में उड़ने का सपना आज हर किसी का होता है, ऐसे में यदि आप भी आसमान में उड़ान भरना चाहते हैं और पायलट बनना चाहते हैं तो, आज के समय में एयरलाइन इसमें पायलट बनकर आप अपने करियर को एक नई राह दे सकते हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं, की आप 12वीं बाद किस तरह से पायलट बनाकर अपना कैरियर बना सकते हैं.
पायलट बनकर बनाये अपना करियर (Career in Airline Pilot in India)
अगर अपने तय कर लिया है कि आप अपना लक्ष्य को पाते हुए 12वीं के बाद पायलट करना चाहते हैं तो, इसके लिए आपको पहले से ही तैयारी शुरू करना होती है, वर्तमान समय में एविएशन इंडस्ट्री में काफी ग्रोथ भी देखी जा रही है और इस फील्ड में भी आपको काफी ज्यादा कंपटीशन आज देखने को मिल जाएगा.
12वीं के बाद करे तेयारी / Career in Airline Pilot After 12th
पायलट बनने के लिए आपको 12वीं में फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट के साथ कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना जरूरी है, इसके बाद ही आप इसकी एंट्रेंस एग्जाम में बैठ पाते हैं, जिसके बाद आपको मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू भी सफलतापूर्वक पास करना होता है. इन सभी प्रक्रियाओं में सफल होने के बाद ही आपको इन संस्थानों में दाखिला मिलता है, जहां उन्हें प्लेन से जुड़ी बड़ी सभी बारीकिय सिखाई जाती है और उन्हें प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग प्रदान की जाती है.
इस तरह बने कमर्शियल पायलट / How to Start a Career in Commercial Pilot
कमर्शियल पायलट बनने के लिए 12वीं के बाद एविएशन संस्थान से ट्रेनिंग लेकर आप कॉमर्शियल पायलट भी बन सकते हैं, जिसके लिए ट्रेनिंग पीरियड 18-24 महीने का होता है. इसके बाद आपको कमर्शियल पायलट लाइसेंस के लिए फिटनेस टेस्ट देना होता है और इसका रिटन एग्जाम भी पास करना होता है, इसे क्लियर करने के बाद आपको कमर्शियल पायलट बनने की योग्यता हासिल हो जाती है.
कमर्शियल पायलट में कमाई / Earnings
यदि आप कमर्शियल पायलट बना जाते है, तो बता दे की सरकारी नोकरी में एयरफोर्स ऑफिसर की सैलरी 56,100 रुपये से शुरू होती है. इसके साथ ही फ्लाइंग ऑफिसर को पे-स्केल 56,100 से 1,10,700 तक मिलता है. वहीं, कमर्शियल पायलट की मंथली सैलरी (Commercial Airline Pilot Salary Per Month) एक लाख रुपये से भी ज्यादा होती है और इसमें कई कंपनिया है, जो की एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ साथ आपकी सैलरी भी बढाते हुए देखि जा सकती है।