12वी बाद बनाये Corporate Trainers के रूप में अपना करियर, पढाई, ज्ञान और शिक्षा के साथ मिलेगा अच्छा पैकेज

Career in Corporate Trainers Scope, Future Prospects, Options, Opportunities, Jobs, Salary Package, Roles and Responsibilities in Hindi: आज के समय में युवा कॉरपोरेट ट्रेनर (Corporate Trainers as a Profession) बनकर भी काफी अच्छा करियर बना सकते हैं. आपको बता दे कि, कॉरपोरेट ट्रेनर में व्यक्ति ऐसे शिक्षक होते हैं जो कर्मचारी की एक समूह को ज्ञान और कौशल प्रदान करते हैं. साथ ही प्रशिक्षण भी उन्हें विशेषज्ञ के आधार पर प्रदान किया जाता है. उन्हें नियुक्ताओं द्वारा अनुबंध के साथ-साथ स्थाई आधार पर भी कम पर रखा जाता है.

कॉर्पोरेट प्रशिक्षण करियर (Career in Corporate Trainers in India)

कॉर्पोरेट प्रशिक्षण करियर (Career in Corporate Trainers) नए कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने और नई व्यावसायिक प्रणालियों में संक्रमण में सहायक के रूप में काम करने के लिए होते हैं. यदि आप भी कॉर्पोरेट में ट्रेनर बनाकर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो, इसके लिए बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर ऑफ कॉमर्स जैसी कुछ कॉरपोरेट ट्रेनर डिग्री हासिल कर सकते हैं. कॉरपोरेट ट्रेनर जॉब में कारपोरेट की डिग्री काफी महत्वपूर्ण अहमियत रखती है.

कार्य / Job Description for Career in Corporate Training and Development 

आज के समय Corporate Trainers रखने का मुख्य वजह व्यक्तियों के माध्यम से प्रगति करना है. Corporate ट्रेनर के रूप में करियर में व्यक्ति कुशल कर्मचारियों की खोज करता है और उन्हें प्रशिक्षण के साथ-साथ उनके निर्माण में भी सहायक भूमिका निभाता है।

Career in Corporate Trainers Scope, Future Prospect, Option, Opportunity, Jobs, Salary Package, Role and Responsibility in Hindi
Career in Corporate Trainers in India

इसमें आप योजना, आयोजन और व्यक्तियों का मूल्य का आकलन करना भी कॉरपोरेट ट्रेनर के अंडर में आता है।

इस तरह से बने / How to Become a Corporate Trainer Teacher 

यदि आप भी कॉर्पोरेट ट्रेनर के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो, इसके लिए आपको वित्त प्रबंधन या मानव संसाधन जैसे किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री लेना आवश्यक है. आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ परीक्षा पास करनी होगी, इसके बाद आप स्नातक की डिग्री कार्यक्रम का चयन कर सकते हैं. स्नातक की (Courses for Corporate Trainers) डिग्री पूरा करने के बाद आप मास्टर डिग्री के विकल्प को चुन सकते हैं. यह प्राइवेट स्तर के पदों के साथ-साथ अपना करियर शुरू कर सकते हैं.

होने वाली कमाई / Career in Corporate Trainers Earnings 

अपने बोलने का कौशल और आप में अच्छा ज्ञान है तो आप एक अच्छे Corporate Trainers बनकर किसी भी कॉर्पोरेट नौकरी में प्रशिक्षण प्रदान कर सकते हैं और इसके लिए आप लाखों रुपए के पैकेज पर नौकरी कर सकते हैं.