Career in Foreign Language after 12th Scope, Future Prospects, Options, Opportunities, Jobs, Salary Package Earnings, Roles and Responsibilities in Hindi: आज के समय में करियर बनाने के छात्रों के पास कई सारे ऑप्शन उपलब्ध होते हैं, उन्ही में से एक है फॉरेन लैंग्वेज सीख कर अपना कैरियर बनाना. आज फॉरेन लैंग्वेज सीख कर भी कई युवा अपना कैरियर बनाते हुए नजर आ रहे हैं. यदि आप भी अच्छे बेहतर करें ऑप्शन की तलाश में ही तो, आज हम आपको ऐसे ही करियर ऑप्शंस के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें आप काफी अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं.
विदेशी भाषा में बनाये करियर (Career in Foreign Language after 12th in India)
कक्षा 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद आप भी अधिक कंफ्यूजन में है और किस कोर्स को करना चाहिए, इसको लेकर जानकारी चाहते हैं तो, आपको बता दे कि, यदि आप लैंग्वेज सीखने की इच्छा रखते हैं तो आप फॉरेन लैंग्वेज सीख कर भी अपना करें बना सकते हैं.
फॉरेन लैंग्वेज यानी किसी भी विदेशी भाषा का स्पेशलाइजेशन पढ़ाई कर सकते हैं, क्योंकि अगर आपको विदेशी भाषा का ज्ञान है तो, आपके लिए रोजगार के कहीं रास्ते खुल सकते हैं. प्राइवेट सेक्टर में तेजी से अपने करियर को भी ऊंचाई तक पहुंचने में लैंग्वेज काफी अहम योगदान रखती है.
क्या है लैंग्वेज कोर्स? / Foreign Language Course Scope in India
सबसे पहले बता दे की इस समय वैश्वीकरण के जमाने में भारत में कई विदेशी कंपनियों ने अपने ब्रांच खोले हैं. वही आज दुनियाभर के बाजार एक दूसरे देश के लिए खुल चुके हैं. एक देश दूसरे देश के साथ व्यापार करते हैं.
ऐसे में एक दूसरे देश के लोगों के बीज कम्युनिकेशन गैप न हो इस कारण लोगों द्वारा विदेशी भाषा सीखा जाता है. जिसमे ट्रांसलेटर का काम कर सकें. लैंग्वेज कोर्स में नई भाषा आपको सीखने को मिलती है और उसका ज्ञान आपको दिया जाता है.
कोनसी लैग्वेज सीखे (Which Foreign language Demand in India)
अगर आप फॉरेन लैंग्वेज कोर्स करना चाहते हैं तो आपको बता दे की आज के समय में कई भाषा की डिमांड देखि जाती है, जिनकी डिमांड भारत में काफी ज्यादा है. इस लिस्ट में मंदारिन चीनी, फ्रेंच, जर्मन, जापानी,कोरियन, पुर्तगाली, मंगोलियन, स्पेनिश, अरबी, इटालियन की मांग सबसे ज्यादा देखि जा सकती है, जिनके लिए बेहतर स्कोप भी उपलब्ध है।
यहा मिलेगे अवसर / Job Opportunity in Foreign Language
कोसी लैग्वेज सीखने के बाद आप पर्यटन, टूर एंड ट्रेवल्स के साथ साथ मेडिकल टूरिज्म के तहत खाड़ी देशों के निवासी हर साल यहां निजी अस्पतालों में अपना इलाज कराने आ रहे हैं, ऐसे में उनके लिए मार्गदर्शन के लिए विदेशी भाषा के विशेषज्ञ की जरूरत पड़ती है, जिसमे आप काम कर सकते है और इसमें काफी अच्छा पैसा भी कमा सकते है।