CEO of Revaa Company Mahipal Singh Success Story in Hindi: आज के समय में हम सभी जानते हैं कि, किसी पुरुष के लिए महिलाओं से जुड़ी समस्याओं जैसे कि पीरियड से संबंधित बिजनेस को शुरू करना आसान नहीं होता है, लेकिन यह आज महिपाल सिंह ने कर दिखाया है. Revaa के फाउंडर और CEO महिपाल सिंह ने आज वह कर दिखाया है जो कि, शायद कोई खरीदने के बारे में सोच भी नहीं सकता है।
महिपाल सिंह की सफलता की कहानी (Revaa Company CEO Mahipal Singh Success Story in Hindi)
आज हम आपको महिपाल सिंह के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसमें आप पास देख पाएंगे कि किस तरह से उन्होंने अपने इस बिजनेस को खड़ा किया और आज उन्होंने ऊंचाइयों को छुआ है. आज Revaa महिलाओं के पीरियड से जुड़ी हुई चीज भेजते हुए नजर आती है, जिसमें सेनेटरी पेट से लेकर दूसरी चीज भी शामिल है. वहीं बेटी के साथ हुई घटना की वजह से महिपाल को इस बिजनेस में आना पड़ा.
20 लाख से शुरू किया कारोबार (Mahipal Singh Revaa Company CEO Success Story in Hindi)
करीब 20 लाख रुपए से शुरू हुआ महिपाल का यह बिजनेस आज 2 से 3 करोड रुपए तक पहुंच चुका है और आज यह बिजनेस काफी ऊंचाइयां छुते हुए देखा जा सकता है. महिपाल सिंह द्वारा बताया गया है कि, 2020 में उसमें उनकी बेटी की उम्र करीब 12 साल थी, उस समय उसकी तबीयत खराब हुई और उसे आइसोलेशन में रखा गया ऐसे में घर की और बेटी की देखभाल की जिम्मेदारी उन पर आ गई थी.
इस तरह से आया बिज़नस का आईडिया (Mahipal Singh CEO of Revaa Company Success Story in Hindi)
एक दिन उनकी बेटी के पीरियड शुरू हो गए उसे स्थिति में उन्हें पता नहीं था कि, इसमें क्या करना चाहिए और इसे खुद हैंडल वह कैसे करें. ऐसे में पूरी जिम्मेदारी महिपाल पर थी और और उनके लिए बेटी को संभालना और सेनेटरी पैड लगाना काफी मुश्किल था, लेकिन उन्होंने इसे किसी तरह से मैनेज किया.
उनकी पत्नी उसे समय उनके साथ में नहीं थी, ऐसे में उनके लिए एक मुश्किल भरा काम था. ऐसे में उन्होंने सोचा कि जो व्यक्ति अकेले रहते होंगे, उन्हें भी इन सब चीजों की परेशानियां होती होगी. इसीलिए उन्होंने लड़कियों के पीरियड्स में आने वाले सैनिटरी पैड्स बनाने के बारे में सोचा.
अक्टूबर 2023 में शुरू हुई Revaa (Mahipal Singh Revaa Company Success Story in Hindi)
इसके बाद अक्टूबर 2023 में उन्होंने Revaa नाम से कंपनी बनाई और पीरियड से जुड़ी चीजें बेचना शुरू कर दिया। महिपाल की कंपनी Revaa कई तरह के पैड बनाती है, इनका बिजनेस ऑनलाइन है। इनके प्लेटफॉर्म पर डिस्पोजेबल सेनेटरी पैड के साथ रीयूजेबल पैड भी शामिल हैं। इनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्सपर्ट पीरियड और हाइजीन से जुड़ी जानकारियां भी आपको प्रदान करते हुए देखे जा सकते हैं। आज इनकी कम्पनी का इनका रेवेन्यू करीब 2 से 3 करोड़ रुपये पहुच चुका है।