Galaxy note 20 Ultra: Samsung द्वारा हाल ही में अपना Samsung Galaxy note 20 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो की, काफी बेहतर फीचर्स के साथ आने वाला है। मोबाइल में आपको कई सारे नए फीचर्स के साथ पावरफुल बैटरी बैकअप भी दिया जा रहा है, जिसकी वजह से इसे अज काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
Samsung Galaxy note 20 Ultra
Samsung Galaxy S20 Ultra में आपको Android 10, upgradable to Android 13, One UI 5 अपडेट मील रहा है, 2020 में लॉन्च होने वाले दोनों स्मार्टफोन में केवल कुछ Galaxy Enhance-X फीचर्स से मिलेंगे। सैमसंग ने हाल ही में विभिन्न एआई कैमरा क्वालिटी को और भी अधिक बेहतर बनाया है।
Samsung Galaxy note 20 फीचर्स
Samsung Galaxy note 20 Ultra की खास बात यह है कि, इस फोन के अंदर आपको काफी ज्यादा मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है। इसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाता है, साथ ही 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलता है और 12 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया जा रहा है। इसके साथ आप बेहतर विडियो रिकॉर्डिंग अच्छे से कर सकते हैं। इसमें आप बेहतर क्वालिटी की 4K@30/60fps, रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकते हैं।
8000mAh की बैटरी
इस फोन के अंदर आपको पावरफुल 4500mAh इमेज वाट की बैटरी मिलती है जो कि लंबे समय तक आपको उपयोग करने में सक्षम बनाती है।
इसके साथ ही आपको 25wht का सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है जो कि, फोन को मात्र 50 से 60 मिनट में फुल चार्ज करने में सक्षम बनाता है।
Samsung Galaxy note 20 चिपसेट और स्टोरेज
Samsung Galaxy note में चिपसेट और स्टोरेज, के रूप में Qualcomm SM8250 Snapdragon 865 5G+ मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा चिपसेट मिलता है और 128GB/16GB तक रैम और 256GB/512GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करेगा।
सिक्योरिटी अपडेट को लेकर आई शिकायत
Galaxy Note 20 Ultra ने हाल ही में स्मार्टफोन को जून, 2023 सिक्योरिटी अपडेट दिया है और कुछ यूजर्स की शिकायत है कि, इस अपडेट के बाद से उनके फोन की स्क्रीन में दिक्कत आ रही है। कई लोगो की शिकायत रही है, की इस अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद फोन के डिस्प्लेपर वर्टिकल लाइट ग्रीन लाइन्स दिख रही हैं।
कंपनी ने इस समस्या को लेकर यूजर्स को फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर किया है और बिना कोई फीस लिए डिवाइस को ठीक करके भी देने वाली है।