Ghudchadi Movie Trailer Release Date, Star Cast, Story in Hindi: यदि आप एक्शन, romantic, और पुरानी फिल्म देख कर उब चुके है तो, इस समय आपके लिए एक बेहतर कॉमेडी फिल्म आने वाली है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म संजय दत्त रवीना टंडन, अर्थ समांथन र खुशहाली कुमार की फिल्म घुड़चड़ी है।
‘घुड़चढ़ी‘, ट्रेलर रिलीज (Ghudchadi Movie Trailer Out Date)
आज ‘घुड़चढ़ी’, फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जो की, काफी जबरदस्त बताई जा रहा है। यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म घुड़चड़ी 9 अगस्त 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है, वही फिल्म का प्रीमियम जिओ सिनेमा पर होगा।
जिओ सिनेमा पर होगी रिलीज / Ghudchadi Movie OTT Release Date on Jio Cenema
हाल ही में जिओ सिनेमा की इस फिल्म के रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है, और अब मार्क्स ने इसका ट्रेलर को हाल ही में रिलीज किया है जो की फेंस को काफी पसंद आया है। यह फिल्म कॉमेडी से भरतपुर होगी जिसमे फिल्म संजय दत्त और रवीना टंडन एक प्रेमी युगल के रूप में दिखाई देने वाले हैं, जिसकी अभी से चर्चा होते हुए देखी जा सकती है।
फिल्म की कहानी काफी मजेदार / Story in Hindi
इस फिल्म की कहानी काफी मजेदार है, जिसमें चिराग का किरदार निभा रहे पर्थ की दादी एक दिन पोते की शादी देखने की इच्छा जाहिर करती है, दादी की इच्छा व्यक्त करने ही ऐसा सहयोग बनता है कि ,चिराग की जिंदगी में मोहब्बत की घंटी बजी जाती है और बाद शादी तक पहुंची जाती है,
लेकिन आगे बढ़ती इस मोहब्बत की कहानी में यू टर्न आता है और उसे समय संजय दत्त की फिल्मों में एंट्री होती है। संजय दत्त फिल्म में पार्थ के पिता की भूमिका में देखे जा सकते हैं। सड़क पर उन्हें एक बाद फिर से अपनी बढ़ चुकी महबूबा का जिसकी भूमिका रवीना टंडन ने अदा की है, पहली नजर के प्यार की दूसरी मुलाकात काफी खास होती है।
ऐसे में यह दोनों एक दूसरे के साथ शादी कर लेते हैं, लेकिन फिल्म में ट्विस्ट तब आता है, जब करनाल वीर शर्मा दुल्हन रवीना टंडन को लेकर अपने घर में जाते हैं और सबसे पहले बेटा यह देखकर हेरान हो जाता है कि, वह अपनी ही प्रेमिका की मां अब उसकी दूसरी मम्मी बन चुकी होती है।
9 अगस्त को रिलीज होने जा ही फिल्म / Ghudchadi Film Release Date
अब मोहब्बत की खातिर बाप बेटे और मां बेटी के बीच तकरार होती है, माता-पिता की फैसले के चलते दो प्रेमी प्रेमिका भाई-बहन बनने की कगार पर होते हैं। उधर दादी पोते को दूल्हा बनते हुए देखना चाहती है, लेकिन बेटा घोड़े से उतरने को तैयार नहीं है। इस बीच आपको काफी ज्यादा इस फिल्म में कॉमेडी देखने को मिलती है, इस फिल्म का 9 अगस्त को रिलीज कि जाने वाली है।