Owner of Himfla Company Sandeep Pandey Success Story in Hindi: आज हम आपको उत्तराखंड के रहने वाले संदीप पांडे के बारे में बताने वाले हैं जो की, 2009 में नैनीताल में अपना रेस्टोरेंट खोलने का सपना देख रहे थे और उसे समय उन्होंने अपने दिल्ली में चल रही इंजीनियरिंग की नौकरी को छोड़कर यहा आने का फैसला किया, उसके बाद विनाशकारी बाढ़ की वजह से 2013 में उनका यह सपना चकनाचूर हो गया, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और उसके बाद उन्होंने उत्तराखंड में कुछ मजदूर महिलाओं को रोटी के साथ पिस्युन लून खाते देखा, उसके बाद से ही उन्होंने इस पारंपरिक पहाड़ी नमक को ही अपना व्यवसाय बना लिया और आज इसमे सफलता हासिल की है।
Himfla Company Owner Sandeep Pandey Success Story in Hindi (हिमफ्ला)
उत्तराखंड के रहने वाले संदीप ने का विनाशकारी बाढ़ से सपना चकनाचूर हो गया था, उस समय सब कुछ खत्म हो चुका था और इसी बीच उन्होंने उत्तराखंड में देखा कि कुछ मजदूर महिला रोटी के पिस्युन नमक खाते हुए देख रहे हैं, जो सिलबट्टे पर पीसा जाता है. यहीं से उन्हें आइडिया मिला उसके बाद उन्होंने इसमें व्यावसायिक क्षमता को पहचान लिया और आज उनकी कंपनी हिमफ्ला 55 किस्म के फ्लेवर नमक बनाती है ,जिसकी बिक्री देश विदेश में होते हुए नजर आती है।
इस तरह हुई हिमफ्लाकी शुरुआत (Himfla Success Story in Hindi)
आज संदीप ने स्वादिष्ट पिस्युन लून और पहाड़ी महिलाओं के कठिन जीवन से प्रेरित होकर उन्होंने अपने व्यवसाय को शुरू किया है. अगस्त 2013 में केवल 160 रुपए और 55 के दोस्तों सोरभ पैंट और योगेंद्र सिंह की मदद से उन्होंने हिमालय फ्लावर्स के लिए हिमफलाह की स्थापना की, उनका उद्देश्य केवल स्थान के प्रोडक्ट को बाजार तक पहुंचाना ही नहीं बल्कि महिलाओं को रोजगार प्रदान भी करना था।
स्थानीय मेले में स्टॉल लगाकर हुई शुरुआत (Success Story of Sandeep Pandey in Hindi)
शुरुआत में संदीप ने सिलबट्टा, ताजा धनिया और हरी मिर्च खरीदकर एक स्थानीय मेले में स्टॉल लगाया। उत्पाद के अनोखे स्वाद ने जल्दी ही ग्राहकों का दिल जीत लिया। इसके बाद तीसरे दिन तक उनका सारा माल बिक गया। हल्द्वानी में आयोजित बाद के मेलों में उन्हें और भी सफलता मिली। इसके बाद उन्होंने स्थानीय मीडिया का ध्यान उनकी ओर गया और उनकी प्रतिष्ठा बढ़ी इस तरह से उनकी कम्पनी को एक अलग ही पहचान मिल गयी।
आज 1.5 करोड़ रुपये के सालाना रेवेन्यू (Himfla Company Revenue)
आज हिमफ्ला एक जाना माना नाम बन चूका है, आज इनकी कंपनी हर महीने 2000 किलो तक स्वादिष्ट नमक बनाती है, जो की पूरे भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय मार्किट जेसे, ब्रिटेन, दुबई, जर्मनी, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, और ब्राजील जैसे देशों में ग्राहकों तक पहुंचता है। वही इनकी कम्पनी का आज 1.5 करोड़ रुपय का सालाना रेवेन्यू पहुंच गया है।