Honda अमेरिका के बाद अब भारत में लॉन्च कर रहा Honda HR-V, देखे इसकी खासियत, लुक और फीचर्स

Honda इस समय अपनी नई कार Honda HR-V को जल्द ही लॉन्च करने वाली है, जिसको लेकर लोगों के बीच में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। Honda द्वारा अब तक कई कार को भारतीय बाजार में पेश किया है, जो की लोगों को काफी पसंद आई है, इसी कड़ी में अब कम्पनी जल्द ही Honda HR-V भी लॉन्च करने की तैयारी करें चुकी है।

Honda HR-V

Honda HR-V कार में आपको कोई नए फीचर्स और नया डिजाइन देखने को मिलेगा, लेकिन कंपनी ने इसे उसी प्लेटफार्म पर तैयार किया है, जिस पर कंपनी ने अपनी मौजूदा सेडान होंडा को भी तैयार किया है. कंपनी ने फिलहाल इस प्रीमियम कार को नॉर्थ अमेरिका में लॉन्च किया है और यह जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च करने वाली है.

Honda HR-V लॉन्च डेट

आपको बता दे कि भारत में Honda HR-V को अभी तक लांच करने की इसकी घोषणा नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि भारत में इसे अक्टूबर 2024 तक लांच किया जा सकता है.

Honda HR-V पॉवरफुल इंजन

Honda HR-V के इंजन और ट्रांसमिशन की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें चार सिलेंडर वाला 2.0 लिटर नेचुरल इस्पिरेटेड इंजन लगाया है जो की,

2024 Honda HR-V Sports Price, Launch date, Mileage, Specs and Review
2024 Honda HR-V Sports

160ps की अधिकतम पावर और 187nm का पिक टार्क जनरेट करने में सक्षम है.

Honda HR-V फीचर्स

कार के फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी द्वारा इसमें कई सारे नए फीचर्स आपको देखने को मिल जाएंगे. इसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी वाला 9.9 इंच का टच स्क्रीन एनफोर्समेंट सिस्टम देखने को मिलेगा. इसके साथ इसमें एयर प्यूरीफायर वेंटीलेटर स्ट क्रूज कंट्रोल 6 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे लेटेस्ट फीचर्स आपको नजर आने वाले है.

डिजाइन

कार के डिजाइन की बात की जाए तो इसमें आपको एक प्रीमियम लुक देखने को मिलेगा इसका इंटीरियर और इसका बाहरी लुक काफी आकर्षक नजर आने वाला है जो कि, इस कार को एक स्पोर्टी लुक प्रदान करता है. नए डिजाइन का फ्रंटग्रिल और नए डिजाइन वाली LED हैंडलेम्प के साथ या और भी आकर्षक लग रही है.

Honda HR-V की भारत में कीमत

इस कार की प्राइस की बात की जाए तो Honda HR-V को इस समय नॉर्थ अमेरिका में 23,650 डोलर के साथ लांच किया है, वहीं भारतीय में इसे लॉन्च की अभी तक कीमत निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि 18 लाख से 22 लाक रुपए के बीच में लॉन्च किया जा सकता है.