Honda NX500 ADV Bike in India: होंडा कंपनी द्वारा इस समय सुपर बाइक और स्पोर्ट्स बाइक के बीच की जबरदस्त कंपटीशन के बीच में अपनी नई दमदार बाइक पेश करें दी है जो कि, इस समय काफी ज्यादा पसंद की जा रही है. होंडा ने अपने पिछले मॉडल Honda NX500 को भारतीय बाजार में पेश किया था, जिसके शानदार लॉन्चिंग के बाद या भारतीय बाजार में अपनी अलग और खास पहचान बन चुकी है. वही ग्राहकों का भी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है.
Honda NX500 ADV लॉन्च (Honda NX500 ADV Launch Date in India)
ऐसे में अब honda द्वारा अपने Honda NX500 के शानदार मॉडल में नये अपडेट के साथ Honda NX500 ADV में रूप में पेश किया गया है, ज्सिमे बेहतरीन फीचर्स और काफी ज्यादा पावर देखने को मिल जाएगा. Honda NX500 ADV को भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी हो चुकी है, वहीं इसकी प्री बुकिंग को भी शुरू करें दिया गया है। हालांकि भाई की बुकिंग की टोकन अमाउंट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन जल्द ही इसके बारे में सूचना प्रदान की जाएगी. यह बाइक मार्केट में मौजूद Honda NX500 मॉडल का लेटेस्ट अपडेट है. इस मॉडल की जगह Honda NX500 ADV बाइक को लांच किया जाने वाला है.
Honda NX500 ADV पॉवर (Honda NX500 ADV Engine Specifications)
इसके इंजन पावर की बात की जाए तो, इसके अंदर आपको 471 cc लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन दिया जा रहा है, जो की CB500X मॉडल से प्रेरित है।
यह इंजन 8600 rpm के साथ 46.5 bhp की दमदार पावर और 6500 rpm के साथ 43 nm का पीक टार्क जनरेट कर सकता है।
Honda NX500 ADV में मिलने वाले फीचर्स (Honda NX500 ADV Features and Specs)
Honda NX500 ADV बाइक के बेहतरीन फीचर की बात की जाये तो तो कम्पनी इसमे 5 इंच की TFT स्क्रीन के साथ कस्टमाइजेबल लेआउट, स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, क्लॉक और गियरशिफ्ट इंडिकेटर दे रही है। इसमें लाइटिंग एलिमेंट्स के लिए LED यूनिट मिलती है। इसके साथ ही इस बाइक में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और हौंडा रोडसिंक फंक्शनलिटी जैसे ऑप्शन भी शामिल किये जा रहे है।
कब होगी लॉन्च डेट और कीमत (Honda NX500 ADV Price in India)
Honda NX500 एडवेंचर टूरर बाइक की लॉन्चिंग डेट और कीमत को लेकर अभी तक कम्पनी ने किसी तरह की कोई जानकारी अभी तक नही दी है, लेकिन उम्मीद है कि, बहुत ही जल्द यह बाइक भारतीय बाजार में दमदार कीमत (Honda NX500 ADV On Road Price) के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च की जा सकती है।