जानिये Honeycomb Bubble Wrap Business केसे शुरू करे, कम लागत में लाखो का फायदा, देखे जबरदस्त Business Ideas in Hindi

अगर आप कैसे व्यवसाय की तलाश में है जो कि, कम लागत के साथ शुरू किया जा सके तो, आज हम आपको एक ऐसा ही बिजनेस आईडिया देने वाले हैं, जिसके माध्यम से आप आसानी से इस बिजनेस को शुरू करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

हनीकॉम्ब बबल रैप Business ideas (Honeycomb Bubble Wrap Business Ideas in Hindi)

आज हम आपको जानिये हनीकॉम्ब बबल रैप (Honeycomb bubble wrap business) पैकिंग पेपर के बिजनेस आइडिया को बताने जा रहे हैं। आज के समय में प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग की मांग काफी बढ़ती जा रही है और यह अधिकतर प्रोडक्ट में इस्तेमाल की जाने वाली सबसे बेहतर पेकिंग में से एक है, जिसमें हनीकॉम्ब बबल रैप पैकेजिंग दोनों ही काफी लाभदायक होती है। हनीकॉम्ब पैकेजिंग सुरक्षात्मक रैपिंग आवश्यकताओं के लिए एक क्राफ्ट-पेपर-आधारित, पर्यावरण-अनुकूल है और लागत भी इसकी कम आती है, ऐसे में इसको काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।

Honeycomb bubble wrap business profit margin
– Honeycomb bubble wrap business ideas in Hindi

हनीकॉम्ब बबल रैप व्यवसाय की लागत

इसके साथ ही हनीकॉम्ब बबल रैप (Honeycomb bubble wrap) ऐसे पेपर के साथ बनाई जाती है, जो की उच्च आद्रता वाले वातावरण में भी उपयोगी साबित होती है। हनीकॉम्ब बबल रैप अपनी संरचना के कारण यह आपके प्रोडक्ट के अच्छी तरह से सुरक्षा भी प्रदान करता है।

यदि आप इसके बिजनेस को शुरू करते हैं तो, पेपर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस पर एक रिपोर्ट के अनुसार इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 10 से 15 लाख रुपए का खर्चा आएगा। इसमें आपको 800 वर्ग फुट का एक शेड निर्माण करना होगा इसके साथ ही आपको इक्विपमेंट और अन्य रॉ मैटेरियल पर पैसा खर्च करना है। इसके अलावा वर्किंग कैपिटल के लिए 7 लाख रुपए की जरूरत होगी। इस तरह से आपको कुल 15 लाख तक का खर्चा आता है।

Read Also: मात्र 10 हजार रूपए में घर बेठे शुरू करे इस बिजनेस को, हर महीने होगी मोटी कमाई, जल्द बन जायेगे लखपति, देखे Business ideas in Hindi

मात्र 5 लाख से करे शुरु

भाई आप अपनी पूंजी लगाकर इस बिजनेस को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्र स्कीम के तहत सरकार ऐसे बिजनेस पर लोन भी प्रदान करती है आप प्रधानमंत्री मुद्र स्कीम के तहत 10 लख रुपए तक का लोन ले सकते हैं और सिर्फ 5 लाख ही आपको लगाना होता है।

Honeycomb bubble wrap business plan in Hindi
– Honeycomb Bubble Business Ideas in Hindi

बिजनेस से होने वाला फायदा

वही Honeycomb bubble wrap business इस बिजनेस के फायदे की बात की जाए तो, आप इस बिजनेस से सालाना 12 लाख क्विंटल हनीकॉम्ब बबल रैप पैकिंग पेपर का प्रोडक्शन कर सकते हैं, जिसकी वैल्यू करीब मार्केट में 46 लाख रुपए तक जाती है प्रोजेक्ट सेल्स और अन्य खर्चो को देखते हुए आप सालाना 10 से 12 लाख रुपए इसमें आसानी से कमा सकते हैं।