Success Story in Hindi : मिस उत्तराखंड का ख़िताब अपने नाम कर, यह मॉडल और अभिनत्री बनी IAS अधिकारी, 3 बार UPSC में हुईं फेल, लेकिन रच दिया इतिहास

Success Story in Hindi : हम सभी ने Beauty with Brain तो जरुर सुना होगा, लेकिन आज हम आपको एक इसका सबसे बेहतर उदाहरण भी बताने वाले हैं। आज हम आपको एक ऐसी पेशेवर मॉडल और अभिनेत्री के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने मॉडल होने के बाद भी UPSC की परीक्षा को पास किया है और आज वह एक IAS अधिकारी के तौर पर जानी जाती है।

IAS Taskeen Khan की Success Story in Hindi

आज हम आपको तस्कीन खान के बारे में बताने वाले हैं जो की, एक मॉडल और एक अभिनेत्री भी रह चुकी है, इतना ही नही वह राष्ट्रीय स्तर पर भी मिस इंडिया का खिताब जीतने में कामयाब रही है।

IAS Taskeen Khan Success Story
– IAS Taskeen Khan Success Story in Hindi

हालांकि इनकी परिस्थितियों में कुछ बदलाव होने की वजह से वह मिस इंडिया नहीं बन पाई लेकिन उन्होंने मेहनत करना नहीं छोडा और उन्होंने मिस इंडिया उत्तराखंड बनने का सफर तय कर लिया।

मिस उत्तराखंड बननें के बाद पास की UPSC

तस्कीन खान पूर्व मिस उत्तराखंड रहने के बाद, उन्होंने 2022 में UPSC सिविल सेवा की परीक्षा को भी पास कर लिया है, उनकी पढ़ाई की बात की जाए तो वह बचपन से ही गणित में काफी कमजोर रही है और उन्हें पढ़ाई से भी काफी डर लगता था

IAS Taskeen Khan Success Story
– IAS Taskeen Khan

लेकिन उन्होंने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में साइंस स्ट्रीम से 90% से अधिक अंक हासिल कर अपनी कमजोरी को दूर किया।

Branded Egg Success Story

इस तरह की UPSC की तेयारी

तस्कीन खान BSC ग्रेजुएट हैं, और उनकी इंस्टाग्राम पर फॉलोइंग काफी ज्यादा देखने को मिल जायेगी, उन्हें UPSC करने की राह भी उन्हें इंस्टाग्राम फॉलोअर से मिली, जो एक IAS उम्मीदवार था, उसके बाद इन्होने भी इसकी तेयारी शुरू की, तैयारी के लिए तस्कीन मुंबई आ गईं और जामिया की मुफ्त प्रवेश परीक्षा के जरिए कोचिंग करना शुरू कर दिया, इसके बाद में साल 2020 में दिल्ली चली गईं।

IAS Taskeen Khan Success Story
– IAS Taskeen Khan Success Story

घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के बाद भी उन्होंने अधिकारी बनने का फैसला लिया और UPSC 2022 की परीक्षा में ऑल इंडिया 736 वीं रैंक हासिल की, इन्होने इसके लिए तिन बार प्रयास किया उसके बाद उन्हें यह सफलता हाथ लगी है।

कठिन परिस्थिति में पाई सफलता

तस्कीन खान ने अपने जीवन में कई कठिन दिन भी देखे, जब उनके पिता चार महीने तक अस्पताल में थे, तब भी वह अपने काम में दिन-रात लगी रहीं। उनके पिता के आईसीयू में भर्ती होने के दौरान ही मुख्य परीक्षा में बैठना पड़ा,

IAS Taskeen Khan Success Story
– Taskeen Khan Success Story in Hindi

लेकिन उन्होंने हिम्मत नही हारी, और आज उनकी लगन और मेहनत रंग लायी है और वह आज कई लोगो के लिए प्रेरणा बनी है।