JAIIB Registration 2024: आज के समय में नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं में सबसे अधिक बैंक नौकरियों के लिए काफी आकर्षक देखा जाता है. इसी क्षेत्र में भर्तियो के लिए बैंक अलग-अलग प्रकार से भर्तिया भी करते हुए नजर आ रहा है. इस समय JAIIB द्वारा भी बैंक में भर्तियो के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है, जिसके तहत नोटिफिकेशन जारी किया गया है जहां से आप एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
JAIIB Registration 2024
JAIIB Registration 2024 के लिए इस समय पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, कार्यक्रम IIBF वेबसाइट पर घोषित किया गया है, जहा से इसमें उम्मीदवार JAIIB की आधिकारिक वेबसाइट www.iibf.org.in पर जा सकते हैं। और इसमे आवेदन कर सकते है, जो भी उम्मीवार बैंकिंग क्षेत्र में नोकरी करना चाहते है, वह JAIIB परीक्षा 2024 के आवेदन कर इसमे शामिल हो सकते हैं, उन्हें IIBF की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
JAIIB Registration 2024 करने के बाद नियम
JAIIB Registration के लिए आवेदन शुल्क के बारे में बता दे की, इसमें आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को 3 साल की समय सीमा के इस भर्ती परीक्षा को उत्तीर्ण करना होता है, यदि आप आवंटित समय के भीतर परीक्षा उत्तीर्ण नहीं करते हैं, तो आपको एक नए छात्र के रूप में फिर से नामांकन करना होगा, इसके साथ ही पहले प्रयास के लिए, आवेदन की तारीख से दो साल की समय सीमा शुरू होगी, जिसमे परीक्षा के लिए उपस्थित हो या नहीं, हो उसके प्रयासों को गिना जाएगा।
Read Also: Bihar Gram Swaraj Yojana Recruitment 2024, Apply Online
JAIIB Registration 2024
JAIIB Registration शुल्क उम्मीदवारों द्वारा किए गए प्रयासों की संख्या और पंजीकरण के समय पर आधारित है। उम्मीदवार के प्रयासों की संख्या के आधार पर JAIIB परीक्षा के लिए आवेदन के लिए लिया जाने वाला शुल्क इस प्रकार है, –
- JAIIB प्रथम प्रयास शुल्क INR 4000
- JAIIB दूसरा प्रयास शुल्क INR 1300
- JAIIB तीसरा प्रयास शुल्क INR 1300
- JAIIB चौथा प्रयास शुल्क INR 1300
- JAIIB पांचवें प्रयास का शुल्क INR 1300
JAIIB में Registration की प्रक्रीया इस प्रकार है –
JAIIB परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए निम्न चरणों का पालन करे
- IIBF की आधिकारिक वेबसाइट iibf.org.in पर जाएं।
- यहा “परीक्षा/पाठ्यक्रम” विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद “परीक्षा/पाठ्यक्रम” के अंतर्गत, “फ्लैगशिप कोर्स” विकल्प चुनें।
- एक नये पृष्ठ पर “ऑनलाइन आवेदन वाले विकल्प का चुनाव करें।
- “JAIIB” पर क्लिक करके अपने सदस्यता क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें।
- आवेदन शुल्क भुगतान के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें और “स्वीकार करें और सबमिट करें”
- नलाइन भुगतान का सबसे सुविधाजनक तरीका चुनें और भुगतान करें
- वेबसाइट सफल पंजीकरण पर पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से लेनदेन की जानकारी की पुष्टि करे.
भविष्य के संदर्भ के लिए JAIIB आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।