Joy e-bike Monster Price, Launch, Features, Specifications, Range & Battery in Hindi: भारत में इस समय बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को देखते हुए कई सारी कंपनियां लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करते हुए देखी जा रही है और एक से बढ़कर एक बाइक को भी पेश करते हुए नजर आ रही है. इसी कड़ी में अब Joy e-bike अपनी नई Joy e-bike Monster बाइक को लेकर आ रहा है जो की, काफी जबरदस्त रेंज के साथ काफी बेहतर बाइक बताई जा रही है, आइये जानते है Joy e-bike Monster इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में विस्तार से.
Joy e-bike Monster लॉन्च (Joy e-bike Monster Launch Date in India)
Joy e-bike Monster मोटरसाइकिल के बारे में बताया जा रहा है कि, यह मात्र 64 रुपए में 280 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है. यह प्रति किलोमीटर खर्च की बात की जाए तो मात्र 23 पैसे में 1 किलोमीटर की रेंज आसानी से प्रदान करती है. यह मोटरसाइकिल पेट्रोल की तुलना में काफी सस्ती बताई जा रही है, वही उसकी रनिंग कास्ट इससे कहीं बेहतर है.
95 किलोमीटर तक की रेंज (Joy e-bike Monster Range per Charge)
इस मोटरसाइकिल को कम्पनी ने Joy e-bike Monster नाम दिया है. कंपनी का दावा है कि, 1 किलोमीटर में इसका खर्च सिर्फ 23 पैसे आता है, ऐसे में सिंगल चार्ज करने पर 95 किलोमीटर तक की रेंज आसानी से प्रदान कर रही है.
Joy e-bike Monster बेटरी पॉवर (Joy e-bike Monster Battery Specifications)
बैटरी पावर की बात की जाए तो इस बाइक के अंदर आपको लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाएगी, इसमें आपको 1500wt का डीसी ब्रेसलेट हाफ मोटर प्रदान किया जा रहा है. वही यह फुल चार्ज होने पर 5 से 5.5 घंटे लेती है, फुल चार्ज होने के बाद इस बाइक को 95 किलोमीटर तक आसानी से ले जाया जा सकता है. एक बार इसकी बैटरी फुल चार्ज करने में आपको 3.3 यूनिट बिजली खर्च होती है, वही इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Joy e-bike Monster की कीमत (Joy e-bike Monster Price in India)
Joy e-bike Monster की तुलना में अन्य इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत इसकी रेंज को देखते हुए काफी कम देखी जा रही है. इस बाइक की कीमत 98660 शोरूम (Joy e bike Monster Showroom Price) रखी गई है, जिसे आप आसन EMI विकल्प पर खरीद सकते हैं. मार्केट में इसका मुकाबला Komaki MX3, Komaki M-5 और Revolt Motors RV 400 जैसी इलेक्ट्रिक बाइक्स से होए वाला है।