KrishnaDas Paul Success Story: बुढापे में आराम करने की जगह, खड़ी कर दी करीब 2100 करोड रूपए की फर्म, जानिए कृष्णदास पॉल दास की Success story के बारे में

KrishnaDas Paul Success Story: आज हम आपको 60 साल के कृष्णदास पॉल दास की एक सक्सेस स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, इस उम्र में वैसे तो लोग रिटायर्ड लेकर पेंशन प्रकार आसानी से जीवन गुजारते हुए देखे जा सकते हैं, लेकिन इन्होंने जो काम किया है, इससे उनकी 7 पुश्तैनी घर बेठे खा सकती है। आज इनकी बनाई कंपनी की वैल्यू लगभग 2100 करोड रुपए हो चुकी है, आइये जानते है, इनके बारे में….

KrishnaDas Paul Success Story in Hindi

KrishnaDas Paul Success Story
– KrishnaDas Paul Success Story

कृष्णदास पॉल 11 अगस्त 1943 को पश्चिम बंगाल के एक गांव कमारकिता  में हुआ था। 1947 में उनके पिता ने एक डिस्ट्रिब्यूशन बिजनेस सेटअप किया और कृष्णदास ने भी बड़े होकर इसी बिजनेस का हिस्सा बने। सबकुछ ठीक चल रहा था, जब तक कि पूरा परिवार एक-साथ था। लेकिन उसके बाद व्यापार में विभाजन हुआ और बिजनेस भी बंट गया।

KrishnaDas Paul Success Story खुद की कम्पनी शुरू की

इसके बाद कृष्णदास पॉल के हिस्से में डिस्ट्रिब्यूशन बिजनेस आया, जहा उन्होंने 26 सालों तक डाबर (Dabur), बॉर्नवीटा (Bournvita) और रैकिट (Rackitt) जैसे ब्रांड्स के लिए काम किया। लेकिन वह अपना बिजनेस करना चाहते थे, इसलिए अपने बच्चों के नाम से कंपनी बनाई  जिसका नाम रखा एस।ए।जे फूड्स (SAJ Foods) रखा। इस कंपनी के तहत वे शुगर फ्री बिस्कुट लॉन्च करना चाहते थे। इसलिए सन् 2000 में बिस्क फार्म (Bisk Farm) की शुरुआत हुई।

Read Also: Ruchit Garg Success Story

Success Story SAJ Foods का पहला बिस्कुट

KrishnaDas Paul Success Story
– KrishnaDas Paul Success Story

एस।ए।जे फूड्स ने जो अपना पहला प्रोडक्ट बनाया, उसे गुगली (Googly) कहा गया, लेकिन यह ज्यादा सफल नही हुआ,  2004 तक, बिस्क फार्म 15 करोड़ रुपये के नुकसान में कम्पनी आ गयी लेकीन उन्होंने हिम्मत नही हारी और उन्होंने पूर्वी भारत (Eastern India) पर फोकस किया और अपना पूरा जोर लगाकर अलग-अलग क्षेत्रीय स्वादों के साथ 7 नए प्रोडक्ट लॉन्च किए।

क्षेत्रीय स्वाद में सफल हुए बिस्कुट (KrishnaDas Paul Success Story)

एस।ए।जे फूड्स ने क्षेत्रीय स्वाद के साथ अपने बिस्कुट उतारे तो काफी सफल रहे और उनके बिस्कुट आज पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और ओडिशा में काफी चर्चित हो गए इस तरह से धीरे-धीरे पूर्वी भारत में बिस्क फार्म की धाक जमने लगी और लगभग 40% शेयर के साथ यह कंपनी नंबर-2 पर पहुंच गई।

KrishnaDas Paul Success Story – 2100 करोड़ की हुई कम्पनी 

KrishnaDas Paul Success Story
– KrishnaDas Paul Success Story

2008 में, कंपनी की सेल 200 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी। कृष्णदास पॉल का अंतिम प्रयास रंग लाया और उनकी गाड़ी दौड़ पड़ी। आज उनकी कम्पनी के कई प्रोडक्ट है जो काफी सल्फ़ रहे है और उनकी यह कम्पनी आज 2100 करोड़ की हो चुकी है।