MBA Mushroom Farmer Manish Yadav Success Story in Hindi: आज हम आपको मनीष यादव के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एमबीए करने के बाद अपने घर पर ही मशरूम की खेती शुरू की, जिसके बाद उनकी आज अच्छी कमाई होते हुए नजर आ रही है. आज हम आपको इनकी सक्सेस स्टोरी के बारे में बता रहे हैं ,जिन्होंने आज इस खेती से एक बड़ा मुकाम हासिल किया है.
मनीष यादव success story (MBA Mushroom Farmer Manish Yadav Success Story in Hindi)
जानकारी के लिए बता दे कि मनीष ने एमबीए किया हुआ है और उन्होंने दिल्ली में 15 फीट x 15 फीट के एक कमरे में मशरूम की खेती शुरू की थी, 2 महीने की भीतरी उनकी मेहनत रंग लाई और आज उनकी शुरुआती फसल से ही उन्हें 2.5 लाख रुपए तक की कमाई मिलते हुए नजर आ रही है, वहीं वह सालाना लगभग 40000 किलो बटन मशरूम बेचते हैं, जिसकी कीमत गर्मियों में 450 रुपए किलो तक पहुंच जाती है.
इस तरह की शुरुआत (Manish Yadav Mushroom Farming Success Story)
एक समय मनीष यादव ने सिर्फ इस दल के तौर पर शुरू किया था, लेकिन वही बिजनेस आज उन्हें काफी कमाई करते हुए कमाई करके दे रहा है. आपको बता दे की, एमबीए पूरा करने के बाद मनीष यादव सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गए थे।
लेकिन, कोरोना महामारी के दौरान वह तेयारी नही कर पाए, ऐसे में एक दोस्त ने उन्हें मशरूम की खेती का सुझाव दिया था, उनका यह दोस्त पहले से ही बटन मशरूम उगा रहा था, एसे में इन्होने भी त्र्याल के तोर पर इसे शुरू किया और आज यह इसमे सफल भी हुए है।
50000 तक की लागत से शुरू किया काम (MBA Mushroom Wala Manish Yadav Success Story in Hindi)
मनीष ने इस बिजनेस को काफी छोटे लेवल पर शुरू किया था, लेकिन आज उनके यहां बिजनेस काफी बड़े लेवल पर पहुंच चुका है. शुरुआत में उन्होंने 50 किलो मशरूम के बीज खरीदे थे और उससे ही शुरुआत की थी. इस बिजनेस में उन्हें तकरीबन शुरुआत में ₹50000 तक की लागत आई है, लेकिन आज उनकी मेहनत रंग लाई और हुआ काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं.
सालाना 60 लाख रुपय की कमाई (MBA Mushroom Farmer Manish Yadav Success Story in Hindi)
मनीष ने अपने प्रयास से सिर्फ 1470 वर्ग फीट जगह से सालाना 60 लाख रुपये कमाते हैं। तीन कमरों के साथ उनका सालाना मशरूम उत्पादन करीब 40,000 किलो है। पिछले महीने उन्होंने बटन मशरूम 450 रुपये किलो के हिसाब से बिका था इस तरह से प्रत्येक बैग से 2 किलो मशरूम निकलता है, ऐसे में 500 वर्ग फीट के कमरे से हरेक साइकिल में 2600 किलो मशरूम तक का उत्पादन होता है, जिससे आज उनकी अच्छी कमाई होते हुए नजर आ रही है.