MG 5 Sedan: भारत में अपना डंका बजाने के लिए 20 मार्च को लॉन्च होनी थी MG मोटर्स की MG 5 जानें इसकी पूरी डिटेल

MG 5 Sedan: भारती बाजार में आपको कई तरह की नई SUV देखने को मिल जाएगी। इस समय भारत में SUV को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस तरह से MG 5 मोटर्स भी अपनी नई सिडान को लाने की तैयारी हो चुकी है, बताया जा रहा है कि, यह कंपनी अपनी नई MG 5 को लेकर आने वाली है, लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से कंफर्मेशन नहीं दिया गया है।

MG 5 Sedan भारत में होगी लॉन्च

MG 5 को लकर बताया जा रहा है कि आने वाली 20 मार्च 2024 को इस भारत में लॉन्च होनी थी। यदि यह गाड़ी भारत में लॉन्च होती है तो इसका सीधा मुकाबला मौजूदा हुंडई वरना, होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्चुस और मारुति सुजुकी सिआज जैसी कई गाड़ियों से होने वाला है।

MG 5 sedan
MG 5 sedan

हालांकि साफ नहीं है की, MG अपनी आगामी सिडान MG 5 को पेट्रोल डीजल इंजन ऑप्शन में पेश करने वाली है या फिर इलेक्ट्रिक मॉडल में इसे लेकर आएगी।

MG 5 Sedan में मिलगे ने फीचर्स

फिलहाल आपको MG 5  के बारे में बताएं तो इसका लुक और डिजाइन के मामले में यह काफी शानदार होने वाली है। इसमें बड़ी सी फ्रंट ग्रिल, LED DRL, स्पोर्टी टेललाइट्स, 16 इंच के अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ समेत काफी सारी बाहरी खूबियां देखने को मिल सकती है।

Read Also: MG Gloster Launch Date India, Powerful Engine, Features and Price

MG 5 इंटीरियर

वही इसका इंटीरियर भी काफी जबरदस्त होगा और केबिन स्पेस अपने सेगमेंट में सबसे अच्छा हो सकता है।

MG 5 sedan
– MG 5 sedan interior

इंटीरियर फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें आपको वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही बड़ा सा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कंफर्टेबल सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमट कंट्रोल समेत कई सारे स्टैंडर्ड फीचर्स कम्पनी की तरफ से आपको देखने को मिलेंगे।

MG 5 Sedan का बेहतर माइलेज

नई MG 5 Sedan में आपको 17 किलोमीटर का दमदार माइलेज मिलने वाला है, इसके साथ में दो इंजन ऑप्शन दिए जायेगे,

MG 5 sedan
– MG 5 sedan

पहला 1.5-लीटर नैचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल है, जो कार को 120bhp की पावर देता है। दूसरा 1.5-लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। यह कार को 173bhp की पावर देता है।