Founder of Mithila Naturals Manish Anand Success Story in Hindi: सफलता पाने के लिए आप सभी को काफी कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती है, तभी आपको सफलता मिल सकती है. इसके साथ ही आपको जोखिम भी उठाना पड़ता है, कुछ ऐसा ही करके दिखाया है, मिथिला के बेटे मनीष ने, आइये जानते है इनकी सफलता की कहानी.
मिथिला नेचुरल्स (Owner of Mithila Naturals Manish Anand Success Story in Hindi)
मनीष साल 2008 से 2009 की बात है, जब लंदन की एक बड़ी कंपनी में बड़े अधिकारी के पद पर काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें यह सब पसंद नहीं आया, उसने उनका पैकेज काफी लाखों रुपए का था, लेकिन जब भी अपने गांव मधुबनी आते थे तो वापस जाने का मन नहीं करता था, ऐसे में अपने गांव के आसपास होने वाले मखाने की खेती में मनीष को भविष्य का इंटरनेशनल ब्रांड नजर आया ,उन्होंने बड़ी सैलरी वाले नौकरी छोड़कर अपने गांव की तरफ रख कर लिया और उन्होंने इंटरनेशनल ब्रांड बनाने की सोची.
मिथिला नेचुरल की हुई शुरुआत / Manish Anand Jha Achievement Story
आज उनकी कंपनी मिथिला नेचुरल्स नाम से कंपनी की नीव रखी है और आज देखते ही देखते हैं कंपनी 32 करोड़ की जॉइंट टर्नओवर काम करने वाली कंपनी का ब्रांड बन चुकी है.
उन्होंने मखाना के अलग-अलग प्रोडक्ट्स को देश-विदेश तक पहुंचाया है, साथ ही मिथिला नेचुरल्स के सैकड़ो लोगों को रोजगार भी आज उन्होंने प्रदान किया है.
20 रुपय से लेकर ₹5000 तक का प्रोडक्ट / Manish Anand Accomplishment Story
मनीष आनंद की मिथिला नेचुरल से एक ऐसा ब्रांड है जो की, अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट को तैयार करता है और अलग-अलग मकान कुकीज इंस्टेंट बनने वाली मखाना खीर आता मखाना सहित दर्जन उत्पादन व इसके माध्यम से बनाते हुए देखे जाते हैं. इनकी कीमत मात्र ₹20 से शुरू होकर ₹5000 तक जाती है. सभी उत्पादों का निर्माण मधुबनी जिले के अरेरा में किया जाता है, फाउंडर मनीष बताते हैं कि फिलहाल मिथिला नेचुरल के साथ 150 से 200 लोग जुड़कर अपना घर चला रहे हैं.
32 करोड़ का टर्नओवर / Turnover and Net Worth in Rupees
Mithila Naturals Manish Anand Jha Successful Outcome Story: आज नौकरी छोड़ गांव आने के बाद गए. इस तरह से शुरुआत हुई मिथिला नेचुरल्स के प्रोडक्ट सभी जगह पसंद किये जाते है, आज इसके कई प्रोडक्ट बाजार में हैं. 10 से भी ज्यादा को-ब्रांड्स हैं, सब मिलाकर करीब 32 करोड़ रुपए का टर्नओवर आज पहुच चूका है.