Oben Rorr Electric Bike: आज इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में Oben Rorr एक जाना माना नाम बन चुका है. इस कंपनी ने अपनी Oben Rorr Electric Bike को पेश किया है, जो कि लोगों को काफी पसंद आ रही है. इसके साथ ही बता दे की बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्टअप Oben Electric ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की पहली 25 यूनिट्स की डिलीवरी कर दी है।
Oben Rorr Electric Bike लॉन्च
इस समय इस बाइक को 25 ग्राहकों की सराहना के तौर पर, अपने नए रोर के साथ जाने के लिए विशेष ओबेन इलेक्ट्रिक मर्चेंडाइज की पेशकश की है, इसके साथ ही फर्स्ट-इन-सेगमेंट पहले साल में 3 मुफ्त सर्विस दी जा रही है.
Oben Rorr Electric Bike डिजाइन
Oben Rorr Electric Bike पिछले साल के मॉडल की तुलना में कुछ बदलाव के साथ आई है, उदाहरण के लिए, पीछे की सीट को थोड़ा नीचे किया गया है, जबकि बेहतर आराम के लिए इसे चौड़ा भी किया गया है। इसके साथ ही कुक छोटे बदलाव में इसमें इस बार टायर हेंगर भी जोड़ा है, जो ज्यादातर ग्राहकों की प्रतिक्रिया पर आधारित था.
इसमें गोल एलईडी हेडलाइट, एक सिंगलसिं -पीस सीट, एक चौड़ा हैंडलबार, चारों ओर एलईडी लाइटिंगटिं , टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन के साथ बाइक का डिजाईन स्पोर्टी लुक में नजर आ रहा है.
Oben Rorr Electric Bike – 100 किमी प्रति घंटे की गति
Oben का दावा है कि है, यह बाइक 3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और मोटरसाइकिल इसके साथ ही इसमे 100 किमी प्रति घंटे की शीर्ष गति तक पहुंचने के लिए कम्पनी को और थोड़ा काम करने की आवश्यकता है.
बेहतर बैटरी पैक
Oben में 4.4kWh बैटरी पैक मिलता है, जो 8kW मोटर द्वारा संचालित है, Rorr में एक वैकल्पिक 2.2kW फास्ट चार्जर को भी सपोर्ट करती है
जो 2 घंटे में बैटरी को 0-80% तक चार्ज कर सकता है। इसके साथ ही यह 120km की रेंज भी प्रदान करती है.
मिलेगी 5 साल की वारंटी
कम्पनी Oben Rorr Electric Bike के साथ 50,000 किमी या 3 साल की वारंटी जिसे 5 साल या 75,000 किमी, जो भी हो बढाया जा सकताहै. इसके साथ ही कंपनी चार्जिंग भागीदारों के जरिए मुफ्त रोड साइड असिस्टेंस और 12,000 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशनों तक राष्ट्रव्यापी पहुंच भीप्रदान करती है, जिससे किसी तरह की गढ़को को कोई परेशानी ना आये.
Oben Rorr Electric Bike कीमत
वही इस गाड़ी की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत इस समय भारत में 1.5 लाख रुपए है
जो की 150CC सेगमेंट है मौजूद बाइक को टक्कर देते हुए नजर आ रही है.
यह भी पढ़े :
- Electric Cars Price Drop: इलेक्ट्रिक कार के दामों में भारी गिरावट ग्राहक के हुए बल्ले बल्ले, इन कारो के दाम हुए कम
- Jeep Compass Electric Launch Date in India: ला रही अपनी नयी Electric SUV कार, एक बार चार्ज होने पर देगी 500Km तक की रेंज, देखे इसके जबरदस्त फीचर्स
- Dacia Spring EV होने जा रही आज ग्लोबल मार्केट में रिवील, एक बार चार्ज होने पर देगी 230km की रेंज, देखे इसका डिजाईन
- MG Comet EV: MG मोटर्स की यह सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, आ जाएगी 6.99 लाख के बजट में, 230 किलोमीटर की देगी रेंज