Okinawa R30 Electric Scooter गया भारत में लॉन्च, एक बार चार्जिंग करने पर दौड़ेगा 60 किलोमीटर, कीमत होगी सबसे कम, देखे

Okinawa R30 Electric Scooter Launch Date, Price, Range, Top Speed, Features and Specifications in Hindi: इस समय भारत में काफी तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल बढ़ाते हुए देखे जा सकते हैं, इसमें एक से बढ़कर एक कंपनियां लॉन्च अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च करते हुए नजर आ रही है. इसी कड़ी में अब पेट्रोल वाला स्कूटर के मुकाबले इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहे हैं जो कि, कम खर्चे में लंबी दूरी तय करने के साथ हाईटेक फीचर्स भी प्रदान करते हैं.

Okinawa R30 Electric Scooter in India

इलेक्ट्रिक स्कूटर की मौजूदा रेंज में ओला इलेक्ट्रिक से लेकर हीरो मोटोकॉर्प तक के स्कूटर और बाइक आज बाजार में देखने को मिल जाएंगे. वही आज हम बात कर रहे हैं, Okinawa R30 की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताया जा रहा है, कम कीमत में काफी बजट फ्रेंड स्कूटर है। अगर आप अपने घरेलू कामों के लिए एक बेहतर स्कूटर लेना चाहते हैं या फिर अपने बच्चों के लिए एक स्कूटर चाहते हैं तो, यह काफी सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है.

बैटरी और रेंज / Battery and Range

Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने से पहले ग्राहक उसकी बैटरी और रेंज के बारे में जान्ने की कोशिश करते हैं। अगर बैटरी काम पावरफुल होती है तो स्कूटर काफी कम रेंज देता है, वही Okinawa R30 की बैटरी की बात करें तो ये 1.25kWh की डिटैचेबल लीथियम-आयन बैटरी से लैस है, जो की 60km की मैक्सिमम रेंज देने में सक्षम है। वही इस बैटरी को चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है।

Okinawa R30 Electric Scooter Launch Date, Price, Mileage, Top Speed, Features and Specs in Hindi
Electric Scooter Okinawa R30 in India

Okinawa R30 टॉप स्पीड / Top Speed 

Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपको काफी अच्छी स्पीड देखने को मिल जाएगी, हम स्पीड की बात करें तो R30 पूरे 25km/h की टॉप स्पीड देता है, इसके साथ ही यह लो स्पीड होने की वजह से बच्चे और बुजुर्ग आसानी से इस स्कूटर को एक्सेस कर सकते हैं।

Okinawa R30 लेटेस्ट फीचर्स / Features and Specifications 

Okinawa R30 के लेटेस्ट फीचर्स की बात करे तो, इसके अंदर आपको इलेक्ट्रोनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जो इसे आसानी से कण्ट्रोल करता है। वही इसमे 175 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस, जिससे खराब रास्तों पर यह जमीन पर टच नहीं होता है, वही यह अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ साथ सिंपल हैंडलबार और डिजिटल कंसोल मिलता है।

Okinawa R30 की कीमत / Price in India 

Okinawa R30 स्कूटर की कीमत को देखा जाए तो, कंपनी ने इसे काफी कम कीमत के साथ में लॉन्च किया है। वही इसकी शुरुआती कीमत 61,998 देखी गई है, जिसे आप आसन EMI किस्तों में भी खरीद सकते हैं।