Indian Actress Pranali Rathod Desi Look in Saree Photos: प्रणाली राठौर आज सोशल मीडिया के साथ-साथ टीवी की एक जाने-मानी एक्ट्रेस बन चुकी है, इन्होंने शो रिश्ता क्या कहलाता है, से काफी अच्छी पहचान बनाई है, जहां पर इन्होने अक्षरा का रोल निभाया है. वही यह आज सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपने फोटोस और वीडियो शेयर करते हुए देखी जा सकती है.
प्रणाली राठौर देसी लुक (Pranali Rathod Desi Look in Saree Images)
प्रणाली राठौर को अक्सर अपने देसी लुक में फोटो शेयर करते हुए देखा जा सकता है. प्रणाली राठौर ने टीवी सीरियल “यह रिश्ता क्या कहलाता है” में जलवा दिखाया है. वही प्रणाली राठौर अक्षरा के रोल में नजर आई थी, जिसे उन्हें काफी ज्यादा पापुलैरिटी भी मिली है इसके साथ ही यह OTT प्लेटफॉर्म पर भी कई बार देखी जा चुकी है और यहां पर भी इन्होंने काफी अच्छा नाम कमाया है. आज एक्ट्रेस अपने लुक और अभिनय से काफी लोगो का दिल जित चुकी है।
सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव / Pranali Rathod Desi Look in Saree Pics
सोशल मीडिया पर आप इस एक्ट्रेस के फोटो देखेंगे तो आपको कई सारे फोटोस देसी लुक में नजर आ जाएंगे. आज इंस्टाग्राम (Pranali Rathod Instagram Account Id) पर उनके 2.1 मिलियन से भी अधिक फॉलोअर्स (Pranali Rathod Instagram Followers) है जो कि, इन्हें काफी पसंद करते हैं और जब भी इनके कोई फोटोस और वीडियो शेयर किए जाते हैं तो, उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.
कई शो और OTT पर किया काम / Pranali Rathod Movies and TV Shows
वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो, उन्होंने शो प्यार पहली बार से शुरुआत की थी. इस शो में वो सान्वी के रोल में नजर आई थीं. इसके बाद इन्हें “जात न पूछो प्रेम की, बैरिस्टर बाबू, क्यों उत्थे दिल छोड़ आए, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज में देखा जा चूका है, जहा उनका दमदार किरदार काफी पसंद किया गया है। उन्होंने अनुपमा में स्पेशल अपीरियंस दी. वहीं वो रविवार विद स्टार परिवार में भी दिख चुकी हैं. इन्होने OTT वर्ल्ड में भी काम किया है. वो 2021 में आई वेब सीरीज Chutzpah में ऋचा का रोल निभाया था.