इस लड़के ने पुश्तेनी काम को 50 हजार से शुरू कर पहुचाया 300 करोड़ रूपए तक, देख Raghunandan Saraf की Success Story

Raghunandan Saraf Success Story in Hindi: आज हम आपको एक ऐसे लड़के की कहानी बताने वाले हैं, जिसने MBA करने के बाद कोई बड़ी कंपनी में जॉब नहीं की बल्कि उन्होंने अपने ही पुश्तेनी कारोबार को आगे बढ़ाया और आज उनका कारोबार देश-विदेश तक फैला हुआ है। आज हम आपको रघुनंदन सराफ के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने अपने पुश्तेनी कारोबार को बुलानी पर पहुंचाया है। उनके परिवार का बिजनेस फर्नीचर बनाने का था और उसी को उन्होंने आगे बढ़ते हुए आज कई मुकाम इसमें हासिल किया है।

रघुनंदन सराफ (Raghunandan Saraf Success Story in Hindi)

आज हम बात करने वाले है, Saraf फर्नीचर के फाउंडर और सीईओ और रघुनंदन सराफ के बारे में जो की एक छोटे से शहर से नेशनल ब्रांड बनने तक के सफर को उन्होंने तय किया है। इन्होंने अपनी फैमिली फर्नीचर के कारोबार को आगे बढ़ते हुए आज के उनकी कंपनी इंग्लैंड जर्मनी जैसे देशों में अपने फर्नीचर निर्यात करते हुए देखी जाती है, लेकिन भारत में कंपनी की हालत उस समय कुछ अच्छी नहीं थी।

इनोवेशन और टेक्नोलॉजी का किया इस्तेमाल

इस लड़के के द्वारा इनोवेशन और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके उसने अपने कारोबार को बुलंदियों पर पहुंचा दिया है। आज कारोबार करोडो रुपए में चला गया है। इनका पुश्तेनी कारोबार लगभग चार दशक से लकड़ी के कारोबार से जुड़ा हुआ था,

Raghunandan Saraf Furniture Company founder Success Story in Hindi
Saraf Furniture Company Success Story in Hindi

ऐसे में राजस्थान के सरदारशहर में Saraf फर्नीचर का काम शुरू हुआ, बाद में उन्होंने काम को आगे बढ़ाया और ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देशों में फर्नीचर एक्सपोर्ट करने लगे।

बिजनेस को ऑनलाइन आगे बढाया

एक समय भारत में इनका कारोबार अच्छा नहीं था, इसके बाद रघुनंदन Saraf ने दिल्ली के श्री राम कॉलेज और MBA करने के बाद 2009 में फैमिली बिजनेस को चुना और वही बेचने में जुट गये। देश में कंपनी के सामानों की बिक्री कुछ खास नहीं थी, उस समय इन्होंने अपनी खुद की वेबसाइट बनाई, जिसके माध्यम से यह फर्नीचर बेचने लगे हैं। ऑनलाइन बिजनेस होने के बाद शराब फर्नीचर का कारोबार तेजी से आगे बढ़ता गया।

300 करोड़ के टर्नओवर

आज इनकी सरदार शहर में लगभग 50 एकड़ में इनकी वर्कशॉप फैली हुई है। कभी 50 हजार रुपये से बिजनेस की शुरुआत करने वाले रघुनंदन का फर्नीचर बिजनेस अब सालाना 300 करोड़ के टर्नओवर वाला हो गया है। और देश के हर कोने में सराफ फर्नीचर का कारोबार कंपनी करते हुए देखी जाती है।

भारत में कंपनी सूरत, बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई में शोरूम के माध्यम से अपने फर्नीचर की बिक्री करती है, साथ ही ऑनलाइन माध्यम से भी फर्नीचर बेचती है।