सावन सोमवार में इस साल इन विशेष चीजो से करे पूजा अर्चना, होगी सभी मनोकामना की पूर्ति, देखे सामग्री और पूजन विधि

List of Sawan Somwar Vrat Puja Samagri 2024 in Hindi: 22 जुलाई से सावन सोमवार शुरू होने वाले हैं और सावन का पवित्र महीना भी शुरू हो जाएगा, वही पहले ही दिन श्रावण सोमवार आ रहा है, ऐसे में सभी लोग इस दिन काफी विशेष पूजा अर्चना करते हुए देखे जा सकते हैं.

Sawan Somwar Vrat Puja Samagri 2024

आज हम आपको श्रावण सोमवार के दिन पूजा करने की विधि और किन-किन चीजों की आपको आवश्यकता होगी इसके बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इस साल सावन सोमवार व्रत की शुरुआत 22 जुलाई 2024 से होने वाली है, और इसके बाद इस महीने में आपको पांच सोमवार देखने को मिलेंगे.

Sawan 2024 Start Date

Sawan Somwar 2024 Date and Time in Hindi 

पहला सोमवार 22 जुलाई, दूसरा 29 जुलाई फिर 5 अगस्त, 12 अगस्त और 19 अगस्त को श्रावण सोमवार का व्रत रखा जाएगा, ऐसे में जो भी व्यक्ति श्रावण सोमवार का व्रत करता है और नियमों से पूजा अर्चना करता है, उसे शुभ फल की प्राप्ति होती है, श्रावण सोमवार व्रत में भगवान शिव को विशेष पूजा अर्चना भी की जाती है, जहां पर विशेष सामग्रियों का भी विधान देखा गया है.

श्रावण सोमवार व्रत सामग्री / Sawan Somwar Vrat Puja Samagri 2024 List

यदि आप सावन सोमवार का व्रत रखते हैं तो आप सावन सोमवार को विशेष पूजा अर्चना करने के साथ-साथ उन्हें नीचे बताई हुई चीजों का जरूर भोग लगे

  • गंगाजल
  • दही
  • घी
  • चंदन
  • शहद
  • भोलेनाथ की प्रतिमा
  • कच्चा दूध
  • भांग
  • धतूरा
  • शक्कर
  • लौंग
  • इलायची
  • बेलपत्र
  • अक्षत
  • पान
  • सुपारी
Savan Somvar Vrat Puja Samagri 2024 List Hindi Mein
– Sawan Somwar Vrat Puja Samagri 2024 List
  • इत्र
  • पंचमेवा
  • काला तिल
  • कपूर
  • भस्म
  • रुद्राक्ष
  • धूप
  • दीप
  • शिव के प्रिय फूल (हरसिंगार, आक, कनेर)
  • फल
  • केसर
  • शमी पत्र
  • सोमवार व्रत कथा पुस्तक

श्रावण सोमवार करने की विधि / Sawan Somvar Puja Vidhi and Mantra 

यदि आप श्रावण सोमवार करते है तो इसके लिए आपको इसकी विधि के बारे में भी पता होना आवश्यक है, सबसे पहले सभी देवी देवताओं को गंगाजल से स्नान कराएं, उसके बाद शिवलिंग का जलाभिषेक करते समय ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें। जहा पर आपको शिव जी को अक्षत, भांग, धतूरा, गाय का दूध, धूप, सफेद चंदन, दीप, सफेद फूल, पंचामृत, सुपारी और उनका सबसे प्रिय बेलपत्र चढ़ाना है, इसके साथ ही संभव हो तो शिव चालीसा पढ़ें और  सोमवार व्रत की कथा सुनें अंत में भगवान शिव की आरती करे और भगवान को भोग लगाये।