SEBI Grade A Notification 2024: इस समय SEBI द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की गई है, जहां पर उन्होंने सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक में आवेदन मांगे हैं जो भी, उम्मीदवार SEBI ग्रेड A की भर्ती का विषय इंतजार कर रहे थे, उनके लिए काफी अच्छी खबर होने वाली है, क्योंकि जल्द ही SEBI द्वारा मार्च 2024 के महीने में भर्ती शुरू होने वाली है.
कब आएगा SEBI Grade A Notification 2024
SEBI Grade A Notification के साथ चयन प्रक्रिया जल्द ही शुरू करने वाला है. साथ ही यह चरण A और चरण B के साथ साक्षात्कार प्रक्रिया और दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण भी शामिल किए जाने वाले हैं.
SEBI Grade A Notification 2024
आपको बता दे कि, इस समय अधिकारी रूप से SEBI Grade A Notification सामने नहीं आया है, लेकिन मार्च 2024 में इसे जल्द ही जारी किया जाने वाला है. उम्मीद है कि, SEBI ग्रेड A का नोटिफिकेशन मार्च के मध्य में जारी करेगा, लेकिन अभी इसके आधिकारिक सूचना आना बाकी है.
SEBI Grade A Education पात्रता
SEBI Grade A में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास निम्न पात्रता होना आवश्यक है – जेसे
- आवेदक भारतीय नागरिक हो
- आवेदक की आयु कम से कम तीस वर्ष होनी चाहिए.
- आवेदक का जन्म 1 जनवरी 1994 या उसके बाद हुआ होना चाहिए
- आवेदक के पास संबंधित विषय में स्नातक या मास्टर डिग्री होना आवश्यक है.
- उम्मीदवारों को अपनी आधिकारिक भाषा में पारंगत होना चाहिए
SEBI Grade A Age Limit
SEBI Grade A अधिसूचना 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही आरक्षित श्रेणी के सदस्यों को आयु में छूट मिलेगी.
SEBI Grade A में मिलने वाली सेलेरी
SEBI Grade A के कर्मचारियों को बेहतर सैलरी प्रदान करता है। इसके तहत उम्मीदवारों का प्रारंभिक आधार वेतन हर साल वृद्धि के साथ 44,500/- प्रति माह होता है, इसके साथ ही इसमे विभिन्न भत्तों और लाभों के साथ सेबी ग्रेड A अधिकारी का सकल मासिक वेतन 1,49,500 मासिक और लगभग 18 लाख सालाना होता है.
SEBI Grade A ऑनलाइन आवेदन
SEBI ग्रेड A अधिसूचना 2024 (SEBI Grade A Notification 2024) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अभी शुरू नहीं हुए है,
लेकिन आप जब भी इसकी अधिसूचना आती है, उसके बाद इसकी आधिकारिक साईट https://www.sebi.gov.in. से इसके लिए आसानी से आवेदन कर सकते है.
यह भी पढ़े :
- PSSSB Labor Inspector Recruitment 2024: PSSSB द्वारा लेबर इंस्पेक्टर, टेक्निशियन पद पर निकाली बम्पर भर्ती, देखे रिक्तियां, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि
- UPSC EPFO Recruitment 2024: UPSC द्वारा EPFO में परीक्षा भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, पीए की जल्द होने वाली है भर्ती, देखे आवेदन की अंतिम तिथि
- SSC Recruitment Notification 2024 : SSC Bharti 2024 के लिए निकली बंपर नियुक्ति, 10वीं और 12वीं पास छात्र करें, इस तरह से आवेदन, देखे जानकारी
- Chandigarh Teacher Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन हुए शुरू, जल्दी करें यहा से Apply