एक बार इन्वेस्टमेंट करके हर महीने कमाई ढाई लाख रूपए, बिहार के इस शख्स ने कर दिखाया कमाल, देखे इसकी Success Story

Sitamarhi Farmer Arun Success Story in Hindi Language: आज के समय में कई सारे युवा बिहार में आपको शिक्षित नजर आएंगे लेकिन आज वह सभी सिर्फ सरकारी नौकरी ताकि सीमित नहीं है. कई ऐसे युवा है जो की सरकारी नौकरी के आशा छोड़कर खुलकर कारोबार शुरू कर चुके हैं और इसमें काफी अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं. आज हम आपको प्रखंड के भासर गांव के अरूण कुमार के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने आज घर पर लेकर सब्जी की खेती कर काफी अच्छी कमाई करते हुए नजर आ रहे है.

बिहार के इस शख्स ने कर दिखाया कमाल (Sitamarhi Farmer Arun Success Story)

अरुण द्वारा बताया गया कि, बिहार सीजन में अनुकूल सब्जी की खेती करते हैं, जिसमें बैंगन खीरा, शिमला, मिर्च कद्दू समिति कई सब्जियां उगाते हैं, फिलहाल खेतों में कद्दू और करेला की खेती होती है. दोनों सब्जी एक-एक एकड़ में करते हैं और दोनों ही सब्जी की बेहतर पैदावार भी तो करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही बार हर महीने ढाई लाख रुपए के करीब आसानी से कमाते हुए नजर आते हैं.

खेत से बेचते है सीधे सब्जी / Sitamarhi Farmer Arun Kumar Achievement Story

उनके द्वारा उगाई गई सब्जी को आज विक्रेता उनके खेत से ही ले जाते हैं, विक्रेता को अच्छा मुनाफा होता है खास बाते यह है कि, वह सब्जियों में जैविक खाद का उपयोग करते हैं, किसी भी सब्जी के पौधे में रासायनिक खाद का उपयोग नहीं करते हैं और वह आज काफी बेहतर फसल उगा रहे हैं.

Success Story of Sitamarhi Farmer Arun in Hindi
Sitamarhi Farmer Arun Success Story

सब्जी की खेती से कई मजदूरों को मिला रोजगार / Sitamarhi Farmer Arun Accomplishment Story

अरुण के मुताबिक परदेस जाकर मजदूरी करने से अच्छा है सब्जी की खेती कर खुशहाल रहना। भले ही उनकी बात किसी को अच्छी नहीं लगे, लेकिन उन्होंने अपनी बात खुद पर ही आजमा कर देख ली। इसीलिए दूसरों को भी परदेस न जाने और घर पर ही सब्जी की खेती करने की सलाह दे रहे हैं।

कहते हैं कि किसी बेरोजगार/मजदूर को स्थानीय स्तर पर काम नहीं मिलता है, तो वो उनके यहां आकर आठ घंटा ड्यूटी करे, उसे 10 हजार का महीना देंगे।

अच्छी हो रही कमाई / Sitamarhi Farmer Arun Successful Outcome Story

Sitamarhi Farmer Arun Kumar Net Worth and Turnover in Rupees: आज अपने इस व्यवसाय से अरूण की मानें, तो सिर्फ और सिर्फ सब्जी की खेती से खुद का परिवार चलाने के साथ ही उन्होंने 10 मजदूरों को काम दिया है और उनका घर भी इसी खेती से चल रहा है और आज वह इससे लाखो रुपया महिना तक कमाते हुए नजर आते है।