Solar Fan in Hindi: हम सभी जानते हैं कि, गरीबों के समय में पंखे और कूलर की काफी ज्यादा आवश्यकता होती है, ऐसे में इसका बिल भी काफी ज्यादा आते हुए देखा जाता है, इसी चीज को देखते हुए मार्केट में सोलर फैन भी उपलब्ध हो चुका आ चुका है, जिससे कि आप इसे आसानी से अपने घर के साथ कहीं पर भी उपयोग कर सकते हैं।
बिना बिजली के चलाए Solar Fan (Solar Fan in India)
आज हम आपको सोलर पेन Fan के बारे में बताने जा रहे हैं जो की, बिजली के बिल को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही आपको यह काफी ठंडी हवा भी प्रदान करता है, इसका सबसे बड़ा या फायदा है कि इसमें आपको बिजली खर्च करने की जरूरत नहीं है, या पूरी तरह से फ्री है.
सोलर फेन की खासियत (Features and Specifications of Solar Fan)
इस तरह के पंखे सूरज की रोशनी से चार्ज होकर आपको दिन में तो आराम देते ही हैं, साथ ही रात में भी ये कुछ घंटे आराम से चल जाते हैं. क्योंकि इसके अंदर आपको बैटरी चार्जिंग सिस्टम मिलता है, जो की रात में जब सूरज नहीं होता है, या फिर दिन में कभी सूरज छिप जाता है तो ये बिना रुके कई घंटों तक हवा देते रहते हैं, ई में आप इसे आसानी से उपयोग कर सकते है।
Solar Fan की कीमत (Price of a Solar Fan)
सोलर फैन के बारे में बता दे की, इसे आप सौर ऊर्जा के साथ आसानी से चला सकते हैं, और इसके लिए आपके घर में से एक यूनिट पर बिजली खर्च करने की जरूरत नहीं होगी. यादी आप Solar Fan को ऑनलाइन देखते हैं तो आपको कई सारी वेबसाइट पर सोलर फैन मिल जाएंगे, जिनकी कीमत लगभग ₹2500 से शुरू होती है।
कहा मिलेगे Solar Fan? (Availability of Solar Fan in India)
यदि आप सुनील पर सोलर स्क्रीन को खरीदना चाह रहे हैं तो, आपसे ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में आसानी से खरीद सकते हैं. यह आपको कई ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध है, जहां पर आप अच्छी कीमत के साथ में इनका खरीद कर उपयोग कर सकते हैं. इन Solar Fan को घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं, साथ ही उन्हें खुले मैदान खेत या फार्म हाउस में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आपको बिजली की आवश्यकता नहीं होगी।