स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 को लेकर आई बड़ी खबर, करण जौहर ने नए डायेक्टर का किया ऐलान, देखे

बॉलीवुड की फेमस फिल्म मेकर करण जौहर ने 12 साल पहले ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ फिल्म बनाई थी और आलिया भट्ट, वरुण धवन व सिद्धार्थ मल्होत्रा को लॉन्च किया था, यह फिल्म काफी सफल रही थी, इस फिल्म को दर्शकों का काफी ज्यादा प्यार मिला था, अब ऐसे में इस फिल्म को लेकर और बड़ी खबर सामने आ रही है।

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 को लेकर बड़ी अपडेट

इस फिल्म के अभी तक दो पार्ट्स बन चुके है, अब फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर करण ने बड़ा अपडेट दिया है। इसको लेकर बताया है कि, इस बार फिल्म को लेकर बताया जा रहा है, की SOTY 3 पर वेब सीरीज बनेगी और इसे रीमा माया डायरेक्ट करेंगी, यानी पुनीत मल्होत्रा का पत्ता कट गया है।

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3
– स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3

इस फिल्म को लेकर करण जौहर ने चंडीगढ़ में आयोजित हुए Cinevesture International Film Festival (CIFF) में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ के बारे में बात की है, इसको लेकर बताया कि रीमा माया इसे डायरेक्टर करेंगी और SOTY 3 को वेब सीरीज के रूप में रिलीज करने की प्लानिंग है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की, रीमा को नॉक्टर्नल बर्गर के लिए जाना जाता है।

Read Also: Vedaa John Abrahan Official Teaser Out

स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की थी बेहतर स्टार कास्ट

कारन जोहर ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के बाद करण जौहर ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ लेकर हाजिर हुए थे, जिसमे फिल्म की स्टार कास्ट में टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया ने लीड रोल प्ले किया था। हालांकि, सेकंड पार्ट को उन्होंने डायरेक्ट नहीं, प्रोडूयूस किया था। ‘SOTY 2’ के डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा थे, अब फिल्म के तीसरे सीक्वल को लेकर बड़ी अपडेट आ रही हैं।

Student of the Year 3
– Student of the Year 3

कौन हैं रीमा माया?

रीमा माया को लेकर बता दे की, यह इसके तीसरे पार्ट को डायरेक्ट कर सकती है। जानकारी के लिए बता दे की, रीमा माया एक इंडिपेंडेंट फिल्म मेकर हैं, वह शॉर्ट फिल्में बनाने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने ‘नॉक्टर्नल बर्गर’ फिल्म बनाई थी, जिसे सनडांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में शॉर्ट फिल्म प्रोग्राम सेक्शन में प्रीमियर किया गया था, इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया था।

Student of the Year 3
-Student of the Year 3

उन्होंने नेटफ्लिक्स, रेड बुल और बोट (boAT) जैसे ब्रांड्स के लिए वीडियो भी डायरेक्ट किए हैं।