Triumph Scrambler 1200X : भारत में Triumph ने लॉन्च की अपनी धांसू बाइक, जाने इसके विशेषता और इसकी भारत में कीमत

Triumph Scrambler 1200X : इस समय ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी ट्रायम्फ (Triumph) द्वारा अपना फ्लैगशिप स्क्रैम्बलर का एक बेहतरीन किफायती वर्शन भारत में लॉन्च किया गया है, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। यह वर्जन आपको कम कीमत के साथ काफी बेहतर फीचर्स प्रदान करता है, आईए जानते हैं इसके बारे में..

Triumph Scrambler 1200X Launched 2024

इस समय भारत में Triumph द्वारा अपनी फ्लैगशिप स्क्रैंबलर का थोड़ा सस्ता वर्जन Triumph Scrambler 1200X लॉन्च किया गया है। जिसे फुली इंपॉर्टेंट SPU मॉडल के तौर पर बनाया गया है। इसके साइज और इसकी लुक की बात की जाए तो, इसमें कई तरह के बदलाव भी आपको देखने को मिल जाएंगे।

Triumph Scrambler 1200X
– Triumph Scrambler 1200X

Triumph Scrambler लुक और डिजाईन

इसके अंदर आपको 1200 एक्स में 820mm सीट हाइट मिलती है। वही इसमें नॉन-एडजस्टेबल अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर मार्ज़ोची मोनोशॉक के लिए प्रीलोड-एडजस्टेबल मिलता है। वही इसके  टॉप-स्पेक 1200nc ट्रिम में ब्रेम्बो एम50 ब्रेक कैलिपर्स मिलते हैं, इसके साथ ही इसमे एक्सियली-माउंटेड निसिन कैलिपर्स के साथ ट्विन फ्रंट और सिंगल रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है।

1200cc का इंजन

Triumph Scrambler 1200X में 1200cc का पैरेलल-ट्विन, 270-डिग्री क्रैंक वाला लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो की आपको काफी अधिक शक्ति प्रदान करता है। इसके साथ ही यह इंजन आपको 89 bhp और 110 Nm आउटपुट प्रदान करता है,

Triumph Scrambler 1200X
– Triumph Scrambler 1200X

Triumph Scrambler 1200X इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Triumph Scrambler 1200X फीचर्स

Triumph Scrambler 1200X फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 5 राइडिंग मोड- रेन, रोड, स्पोर्ट, ऑफ-रोड और बीस्पोक राइडर उपलब्ध है। इसके अलावा, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आता है, जिसमें ऑप्शनल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। यहां टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और नोटिफिकेशन अलर्ट भी मिलते हैं। इसमें 5 राइडिंग मोड हैं।

15 लीटर का फ्यूल टैंक

Triumph Scrambler 1200X में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है, जिसका वजन 228 किलो है। इसमे बाइक में 21 इंच का फ्रंट और 17 इंच का रियर वायर-स्पोक एल्यूमीनियम व्हील मिलता है, जो 90/90 फ्रंट और 150/70 रियर ट्यूबलेस टायर के साथ हैं।

Triumph Scrambler 1200X
– Triumph Scrambler 1200X

Scrambler 1200X की कीमत     

Triumph Scrambler 1200X की भारत में शुरूआती कीमत 12,13,000 रुपये से शुरू होती है, इसके साथ ही इसकी अधिक जानकारी आपको नजदीकी शोरूम में मिल जायेगी।

यह भी पढ़े : Jeep Compass Electric Launch Date in India