Lok sabha elections phase six in India: इस समय देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं, ऐसे में अब तक पांच चरण पूरे हो चुके हैं और छठे चरण की कल यानी की 25 मई को शुरुआत होने वाली है। इसके साथ ही कई राज्यों में लोकसभा सीटों के लिए मतदान होने वाला है, वही उत्तर प्रदेश की बात की जाये तो यहा कुल 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।
लोकसभा चुनाव छठा चरण (Lok sabha elections phase six)
25 मई को चुनाव कराने की तैयारी इस समय चुनाव आयोग की पूरी हो चुकी है और अलग-अलग पोलिंग पार्टियों इसके लिए तैयारी करते हुए देखी जा सकती है, विधानसभा चुनाव के लिए भी पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री के साथ एवं मशीन उपलब्ध कराई गई है और सभी कर्मचारियों को सामग्री प्रदान कर दी गई है।
राजधानी दिल्ली में मेट्रो के टाइम बदले
वहीं राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो दिल्ली मेट्रो में भी मतदान को लेकर कई तरह के बदलाव किए गए इसके साथ ही मेट्रो के समय में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा, यह बदलाव 25 मई को चुनाव की ड्यूटी के लिए तैनात कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है, इसको लेकर दिल्ली मेट्रो द्वारा एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है।
वोटिंग के दिन यात्रा करने वाले किसी भी यात्री को परेशानी ना हो, इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से मेट्रो के समय में भी बदलाव किया गया है। इसके बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए उन्होंने मेट्रो के टाइम टेबल के बारे में बताया है।
दिल्ली में 7 लोकसभा सीटों पर मतदान
इस बार लोकसभा चुनाव कल 7 चरणों में संपन्न होने वाला है, वहीं पांच चरणों की वोटिंग अब तक खत्म हो चुकी है और 25 मई शनिवार को छठे चरण में मतदान होने वाला है। दिल्ली में इस बीच सात लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा वहीं बीजेपी दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर इस बार चुनाव लड़ते हुए देखी जा सकती है।
इन जगहों पर होगा मतदान
दिल्ली के अलावा छठे चरण में बिहार, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड में भी वोटिंग होने वाली है। इस समय छह राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 58 लोकसभा सीटों पर छठे चरण के अंतर्गत मतदान होने वाला है। गुरुवार को चुनाव प्रचार भी थम चुका है, इसके बाद सातवें चरण के लिए वोटिंग 1 जून को होगी और 4 जून को सभी के नतीजे आने वाले है।