Founder of Dropout Chaiwala Sanjith Konda Success Story in Hindi: चाय के बिजनेस को आज काफी छोटी लेवल पर देखा जाता है, लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो कि चाय के बिजनेस से आज देश दुनिया में नाम कमाते हुए नजर आ रहे हैं, उन्ही में से एक आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में रहने वाले संजीत कोंडा है, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई छोड़कर चाय बेचने का बिजनेस शुरू किया और आज वह देखते ही देखते करोड़पति बन गए हैं, आइये जानते हैं उनके बारे में.
संजीत कोंडा क सफलता की कहानी (Dropout Chaiwala Founder Sanjith Konda Success Story in Hindi)
संदीप के बारे में बता दे कि उन्होंने 2019 में मेलबर्न में “ड्रॉपआउट चाय वाला” नाम का एक स्टॉल खोला था, वह भारतीय चाय और स्नेक्स ऑस्ट्रेलिया लोगों का परिचय करना चाहते थे, उनका मकसद सिर्फ पैसा कमाना नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति को आगे ले जाना था. बहुत कम समय में उन्होंने एक सफल उद्यमी बनकर काफी ऊंचाइयों पर अपने बिजनेस को पहुंचा दिया है.
इस तरह शुरू की “ड्रॉपआउट चाय वाला” (Sanjith Konda Founder of Dropout Chaiwala Success Story in Hindi)
संजीत कोंडा ने ऑस्ट्रेलिया में BBA की पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन बीच में लड़ाई छोड़कर और चाय बेचने का फैसला कर चुके थे, इसके बाद उन्होंने “ड्रॉपआउट चाय वाला” नाम से कंपनी शुरू की और मेलबर्न में काफी का बोलबाला होने के बावजूद बचपन से ही चाय के दीवाने संजय ने कुछ अलग करने का सोचा. इसके बाद उन्होंने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर “ड्रॉपआउट चाय वाला” शुरू किया।
शुरुआत में संजीत कोंडा को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा क्योंकि वहां पर भारतीय ग्राहक काफी कम थे ऐसे में ऑस्ट्रेलिया बाजार में चाय की बिजनेस चलाना काफी मुश्किल था, लेकिन धीरे-धीरे उनकी मेहनत रंग लाई और उनकी चाय और स्नेक्स लोगों को पसंद आने लगे.
“मुंबई कटिंग चाय” हुई फेमस (Mumbai Cutting Chai Sanjith Konda Dropout Chaiwala Founder Success Story)
मेलबर्न में coffe का चलन ज्यादा है लेकिन संजीत की चाय और समोसे की बिजनेस को भारतीय समुदाय के साथ ऑस्ट्रेलिया के लोगों ने काफी पसंद किया है और यहां की फेमस “मुंबई कटिंग चाय” के आज लोग दीवाने देखे जा सकते है, वही लोग कई लोग मसाला चाय को भी काफी पसंद करते है।
करोड़ो का रेवेन्यू (Sanjith Konda Success Story Dropout Chaiwala)
संजीत का रेवेन्यू की बात की जाए तो आज, लगभग 5.2 करोड रुपए (Sanjith Konda Net Worth) तक उनका रेवेन्यू पहुंच चुका है. संजीत भारत से चाय मंगवाते हैं और पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को पार्ट टाइम जॉब भी प्रदान करते हैं. संजीत कोंडा सभी युवाओं के लिए आज एक प्रेरणा बने हुए हैं और उन्होंने साबित कर दिया है कि, आज वृद्धि आपके पास जुनून है तो आप कुछ भी कर सकते हैं.