Bloody Ishq Film Review Release Date, Star Cast and Story in Hindi: बालिका वधू फेम एक्ट्रेस अविका गौर की हॉरर फिल्म ब्लडी इश्क रिलीज हो चुकी है, वही फैंस का मिला-जुला रूप भी इस फिल्म को देखने के बाद सामने आया ही चली जानते हैं कि, इस फिल्म की कहानी लोगों को कितनी पसंद आई ह.
Bloody Ishq फिल्म रिव्यु / Bloody Ishq Film Review
बालिका वधू से फेमस हुई अविका गौर हॉरर कॉमेडी फिल्म Bloody Ishq को OTT ओट पर रिलीज कर दिया गया है, इस फिल्म का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ था, तभी से इस फिल्म से काफी ज्यादा पसंद कर रहे थे, लेकिन अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है.
इस प्लेटफोर्म पर हुई रिलीज / Bloody Isshq Movie Release Date on OTT Platform
यह फिल्म एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जिसे 26 जुलाई 2024 को disney+ हॉटस्टार पर रिलीज किया जा चुका है. इस फिल्म का जो पोस्टर रिलीज हुआ था, तब उसके कैप्शन में लिखा हुआ था “जैसे ही भूतिया हवेली उसका नाम पुचा जाता है, प्यार झूठा बन जाता है” अपनी सांसे थाम ले, इसके बाद से दर्शन को इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार करते हुए भी देखे जा सकते हैं.
फिल्म की स्टारकास्ट / Hero Heroine and Star Cast
इस फिल्म में नेहा के रूप में अविका गौर, श्याम किशोर जेनिफर और वर्धन पुरी जैसे कलाकार आपको देखने को मिल जाएंगे. राज और 1920 के निर्देशक विक्रम भट्ट महेश भट्ट ने मिलकर इस फिल्मों को लिखा है. इस फिल्म के कलाकारों ने फिल्म में काफी अच्छी एक्टिंग की है, वही यह एक सस्पेंस और थ्रिलर फिल्म है जो कि इस समय लोगों को काफी पसंद आ रही है.
फिल्म की मजेदार कहानी / Picture Story in Hindi
यदि आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हो तो इस समय यह OTT पर उपलब्ध है, फिल्म में नेहा नाम की एक विवाहित महिला की कहानी को दर्शाया गया है जो, स्कॉटिश द्वीप पर रहती है. एक दुखद घटना में अपनी याददाश्त को देने के बारे में वह पूछता है और उसका पति उसे बताता कि गहरे पानी में गिर गई थी, जिसके कारण उसने अपनी याददाश्त खो दी है. इसके बाद उसे कुछ आलोकिक शक्तियां भी दिखाई देती है, जिसके बाद या फिल्म हॉरर से भरपूर नज़र आने लगती है.