खेती से बदल जाएगी आपकी जिंदगी, इस फसल की खेती करके कमाए मात्र 3 महीने में लाखो रूपय, जाने केसे करे शुरू

Lady Finger Farming Business Idea Work Model Plan, Investment Cost Expenses and Profit Margin Earnings in Hindi: यदि आप किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में जहां पर आप काफी कम पैसे में मोटी कमाई कर सकते हैं तो, आज हम आपको एक ऐसा ही बिजनेस आइडिया बताने वाले हैं, जिसे आप गांव में भी आसानी से कर के काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

भिंडी की खेती (Lady Finger Farming Business Idea in India)

आज हम आपको भिंडी की खेती के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आज कई किसान लाखों रुपए कमाते हुए नजर आ रहे हैं. आज भिंडी की डिमांड हर जगह बनी हुई है और यह एक ऐसी सब्जी है, जिसे सभी लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. आज के समय में कई पढ़े-लिखे लोग भी लाखों रुपए की नौकरी छोड़कर इस खेती को करते हुए देखे जा रहे हैं. यदि आप भी इसकी खेती करना चाहते हैं तो, आप इसमें खेती शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

भिंडी की खेती एक ऐसी खेती है, जिसमें आपको काफी कम लागत के साथ में काफी अच्छा मुनाफा देखने को मिलने वाला है. यदि आप भी भिंडी की खेती करना चाहते हैं तो, आप इसके बीज कई जगह से ले सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि सिर्फ टेस्टिंग बिज ही बुवाई के लिए ले,

इस तरह से शुरू करे इसकी खेती / How to Start Lady Finger Plantation Business

भिंडी की बुवाई करने से पहले यह भी समझ लें कि, यदि सही तरीके से भिंडी की बुवाई की जाएगी तो, पौधों में फल अच्छा होता है.

Lady Finger Farming Business Idea Work Model Plan, Investment Cost Expenses and Profit Margin Earnings in Hindi
Lady Finger Farming Business Ideas in India

वहीं इसकी कतार की दूरी कम से कम 40 से 45 सेंटीमीटर होनी चाहिए, वहीं गहराई 3 सेंटीमीटर से ज्यादा गहराई में नहीं डालें, पूरे खेत को उचित आकार की पट्टियों को बनाना चाहिए, जिससे सिंचाई करने में भी सुविधा होगी. इसके बाद खेतों में लगभग 1 हेक्टेयर में करीब 15 से 20 टन गोबर की खाद भी जरूर डालें जिससे कि, आपकी पैदावार अच्छी होगी और आप इस फसल को जल्दी से प्राप्त भी कर सकते हैं.

3 से 5 लाख रुपए की होगी बचत / Earning in Lady Finger Growing Business

भिंडी की खेती अगर बेहतर तरीके से की जाए तो, एक एकड़ में 5 लाख रुपए तक की आमदनी भी हो सकती है. इसमें आप कम से कम 3 से 5 लाख रुपए की बचत आसानी से कर सकते हैं. भिंडी की मांग आज हर मंडी में देखने को मिलती है. ऐसे में इसके भाव भी काफी अच्छे रहते हैं. आज के समय में झारखंड, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि में की जाती है. इसके अलावा हरियाणा और राजस्थान में भी भिंडी की खेती काफी ज्यादा की जाती है.