Yamaha TMAX 560: Yamaha अब तक कई दमदार स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉन्च कर चुका है, लेकिन इस समय वह भारत में एक और सबसे खूबसूरत और धांसू फीचर्स के साथ अपनी नई स्कूटर को लेकर आया है जो की, दिखने में भी काफी बेहतर लुक प्रदान कर रही है। आइये जानते है, इस नये स्कूटर के बारे में,
New Yamaha TMAX 560 Launch Date
यहां भारत में अपने नए और दमदार स्कूटर की एंट्री जल्दी करने वाला है। इसको लेकर खबरें सामने आ रही है जिसके कुछ फोटो भी सामने आए हैं।
आपको बता दे की, Yamaha अपने नये स्कूटर TMAX 560 के अंदर किआ तरह के नए अपडेट देने वाली है, कंपनी का Yamaha TMAX 560 जापान में ऑफिशियल अंनबिल हो चुका है और इसका लुक काफी खूबसूरत नजर आ रहा है।
Yamaha TMAX 560 डिजाईन
वही यह डिजाइन और कंप्यूटर के मामले में काफी ज्यादा बेहतर बताया जा रहा है। आप देख सकते हैं कि, इसका और और डायनामिक बॉडी डिजाइन काफी खूबसूरत लग रहा है जो की युवाऔ को अपनी तरफ आकर्षित करते हुए नजर आ रहा है। इसका एग्रेसिव लुक काफी दमदार है। इसके साथ ही एडजेस्टेबल विंडस्क्रीन भी इसमें शामिल की गई है, वही विंड प्रोटेक्शन और कंफर्ट के लिए इसके साथ एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल भी मिलेगा।
Yamaha TMAX 560 फीचर्स
Yamaha TMAX 560 के फीचर्स की बात की जाए ती इसमे कई आधुनिक फीचर्स आपको मिलने वाले है, इसके साथ ही इस स्कूटर के अंदर आपको काफी जबरदस्त कंट्रोल सिस्टम भी देखने को मिलेगा इसके अंदर आप ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलेगा अच्छी ग्रिप और कंट्रोल के लिए स्लिपरी कंडीशन में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलेगा। स्लीक लुक्स के साथ LED लाइटिंग दी गई है।
Yamaha TMAX 560 कीमत
आपको बता दे कि इस स्कूटर को 29 फरवरी 2023 24 को ऑफिशियल डेब्यू किया है। इसके अंदर तीन वेरिएंट ऑफर किए गए हैं।
दोनों ही वेरिएंट में से हार्डवेयर और पावर ट्रेन ऑप्शन मिलते हुए नजर आ रहे हैं, जापान के अंदर इसकी कीमत 7.5 लाख रुपए तक जाते हुए नजर आ रही है। वही भारत में इसकी कीमत क्या होगी इसके बारे में अभी तक खुलासा नही किया गया है।
यह भी पढ़े :
कब तक लांच होगा