बजाज ऑटो ने कर दिखाया कमाल, दुनिया की पहली CNG बाइक को कर दिया आज लॉन्च, देखे फीचर्स, रेंज और कीमत

Bajaj Freedom 125 CNG Bike Launched Date in Hindi: देश की जनि मानी वाहन निर्माता कंपनी Bajaj ऑटो ने आज वह कर दिखाया है जो की, दुनिया में किसी ने भी नहीं किया था. आज उन्होंने दुनिया के सामने अपनी पहली सीएनजी बाइक Bajaj Freedom 125 को अधिकारिक तोर पर 5 जुलाई को लॉन्च (Bajaj Freedom 125 CNG Launch Date) कर दिया है. इसे कम कीमत के साथ में कई बेहतर फीचर्स के साथ इस बाइक को लांच किया गया है

Bajaj Freedom 125 CNG लॉन्च (Bajaj Freedom 125 CNG Bike Launched Date in India)

जानकारी के लिए बता दे की बजाज ऑटो द्वारा इस मोटरसाइकिल को लॉन्च करने के मौके पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज मार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे, जिन्होंने इस बाइक को एक गेम चेंजर बाइक के रूप में बताया है और उन्होंने इस दुनिया के लिए एक उदाहरण पेश किया है, लेकिन इस बाइक के लोग को डिजाइन पर कंपनी द्वारा कई जानकारियां प्रदान की गई है.

कई सारे नये बदलाव्  (Bajaj Freedom 125 CNG Bike Launched With New Features and Specifications)

इस बाइक को जब आप देखेंगे तो आप शायद अंदाजा लगा पाएंगे कि, इस बाइक के अंदर आपको सीएनजी सिलेंडर की जगह दी गई है. इस बात की तारीफ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा भी की गई है. बजाज ऑटो का दावा है कि इस बाइक में इस सेगमेंट की सबसे लंबी सीट भी प्रदान की गई है, इसके साथ ही फ्रंट में फ्यूल टैंक की काफी हद तक कर किया गया है. इस बाइक में रॉबस्ट ट्रेल लेस फ्रेम दिया गया है जो कि, इसे काफी हल्का बनता है.

Bajaj Freedom 125 CNG Bike Launch Date, Price, Features, Range, Mileage, Specs & Review
Bajaj Freedom 125 CNG Bike Launched in India

Bajaj Freedom 125cc के साथ लॉन्च (Bajaj Freedom 125 CNG Bike Engine Specifications)

Bajaj Freedom 125 को इस समय कंपनी 125cc के साथ लांच किया है, वहीं इसमें पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 9.5ps की पावर और 910nm का टार्क देने में सक्षम है. इसके इंजन का पावर आउटपुट भी इसकी रेगुलर कंप्यूटर पेट्रोल बाइक जितना ही है, यानिकी यह परफॉर्मेंस में या बाइक डेली उसे के लिए सबसे बेहतर साबित होने वाली है

जबरदस्त माइलेज (Bajaj Freedom 125 CNG Bike Mileage per Kg)

इस समय कंपनी ने 2 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक और 2 किग्रा की धारिता का CNG टैंक (Bajaj Freedom 125 CNG Tank Capacity) दिया है. इसके साथ ही यह बाइक फुल टैंक (पेट्रोल+सीएनजी) में 330 किमी तक की ड्र्राइविंग रेंज (Bajaj Freedom 125 CNG Bike Range) देता है. माइलेज की बात करें तो ये बाइक 1 किग्रा सीएनजी में 102 किमी और एक लीटर पेट्रोल में 67 किमी का माइलेज प्रदान करती है.

Bajaj Freedom 125 कीमत (Bajaj Freedom 125 CNG Bike Price in India)

Bajaj Freedom 125cc की कीमत की बात की जाए तो काफी कम रखी गई है, इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 95 हजार रुपए (Bajaj Freedom 125 CNG Bike Ex-showroom Price in India) है। यदि आप इसमें ड्रम एलईडी वेरिएंट (Varients of Bajaj Freedom 125 CNG Bike Launched) लेते हैं तो इसमें आपको 1 लाख ₹5 हजार चुकाने होंगे, इसके साथ ही यह  कैरेबियन ब्लू, इबोनी ब्लैक-ग्रे, प्यूटर ग्रे-ब्लैक, रेसिंग रेड, साइबर व्हाइट, प्यूटर ग्रे-येलो, इबोनी ब्लैक-रेड कलर में उपलब्ध है।