Founder of Food Truck Pizza Factory Mohabbat Deep Singh Cheema Success Story in Hindi : हम सभी जानते हैं कि कोरोना के समय में कई लोगों ने ना अपनी नौकरियां गवाई है, लेकिन कई लोगों के लिए है नौकरी करवाना और भी ज्यादा बेहतर साबित हुआ है, उन्हें में से एक दीप सिंह चीमा है जो, 36 साल में अपने खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए अपने गृह राज्य पंजाब लौट आए,
इसके बाद उन्होंने ढीलवा में अपना खुद का एक फूड ट्रक पिज़्ज़ा फैक्ट्री नाम से स्टार्टअप शुरू किया, यदि उसे समय उनकी नौकरी नहीं जाती तो वह शायद इस बिजनेस में शामिल नहीं हो पाते हैं, जिन्होंने आज उन्हें काफी बेहतर पहचान दिलाई है और उन्होंने इसमें काफी ज्यादा सफलता भी पाई है.
दीप सिंह चीमा की सफलता की कहानी (Food Truck Pizza Factory Founder Mohabbat Deep Singh Cheema Success Story in Hindi)
एक समय दीप सिंह चीमा नोकरी करते हुए 2.5 लाख सैलरी पर काम करते हुए देखे जा रहे थे, लेकिन आर्थिक सुरक्षा होने की दर से वह कभी नौकरी नहीं छोड़ पाए, लेकिन कोरोना के समय उन्होंने इस महामारी की वजह से उनका रोजगार छिन गया और 100 एकड़ जमीन के मालिक एक संयुक्त परिवार में आने वाले दीप सिंह चीमा का कभी भी खेती क्यों झुकाव नहीं था, लेकिन उन्होंने उसे समय एहसास हुआ कि उन्हें भी कुछ ना कुछ करना चाहिए उसके बाद उन्होंने पिज्जा और बर्गर के बारे में सोचा.
इस तरह की शूआत (Mohabbat Deep Singh Cheema Food Truck Pizza Factory Founder Success Story in Hindi)
इसके बाद उन्होंने₹ 4 लाख की शुरुआती निवेश के साथ उन्होंने तो पिज़्ज़ा फैक्ट्री की शुरुआत की शुरुआती महीने काफी कठिन थे. क्योंकि लोग उनका मजाक उड़ाते हुए देखे जा सकते थे, उनसे ज्यादातर लोग समोसा और पकौड़े खोने के आदि थे और उसे समय भीड़ को नया खाना पेश करना काफी कठिन था लेकिन उन्होंने अपना इरादा नहीं बदला.
199 रुपए में पिज्जा (Mohabbat Deep Singh Founder of Food Truck Pizza Factory Cheema Success Story in Hindi)
शुरुआत में लोगों को लुभाने के लिए उन्होंने अपने पिज़्ज़ा और अपने मेनू की कीमत 199 रुपए रखी है, इस दाम पर कोई भी कितने भी पिज़्ज़ा बर्गर और साइज का आनंद ले सकता था, स्कूल जाने वाले बच्चों के तौर पर दीप को खाना बनाना अच्छा लगता था और होटल मैनेजमेंट करना चाहते ,थे लेकिन मजबूरी में किसी और रास्ते को चुन लिया था.
लाखो में हो रही कमाई (Mohabbat Deep Singh Cheema Net Worth in Rupees)
देखते ही देखते आज उनका यह आइडिया काफी सफल भी साबित हुआ है, आज उन्होंने कई लोगों को फूड ट्रक खोलने के लिए प्रेरित किया है, फूड ट्रक व्यवसाय के बारे में सलाह लेने के लिए लोग उनके पास गोरखपुर से भी आते हैं, दिवा जंक्शन अब पिज़्ज़ा बर्गर जंक्शन के नाम से जाना जाता है, वर्तमान में दीप हर महीने ₹200000 तक इस बिजनेस से कमाते हुए देखे जा सकते हैं और उनका आइडिया आज लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है.