Volvo XC40 Electric Car: वर्तमान समय में दिग्गज कार निर्माता कम्पनी Volvo को हम सभी जानते है, इस कम्पनी की अक्सर हमने Volvo बसों को देखा है, जो की काफी पसंद की जाती है। आज यह एक बेहतर कार निर्माता कंपनी के रूप में जानी जाती है, जिसने हाल ही में अपनी एक इलेक्ट्रिक कार को भी पेश किया है।
Volvo XC40 इलेक्ट्रिक कार (Volvo XC40 Electric Car)
Volvo द्वारा अपनी XC40 इलेक्ट्रिक कार को इस समय सिंगल मोटर वेरिएंट के साथ लाया गया है।जिसमे आपको बेहतर पॉवर मिलता है। Volvo XC40 को मौजूदा वाहन लाइनअप के साथ बेंगलुरु, कर्नाटक में असेंबल किया गया है। इस समय कार की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।
स्वीडन की यह कंपनी वोल्वो XC40 रिचार्ज सिंगल मोटर वेरिएंट की बैटरी पर 8 साल की वारंटी भी दे रही है, यह कार काफी स्टायलिश और लग्जरी होने वाली है, जो की आपको काफी पसंद आएगी।
Volvo XC40 Electric Car – जबरदस्त फीचर्स के साथ होगी लॉन्च
Volvo XC40 में आपको AWD वेरिएंट के समान, एलईडी लाइट्स, डिजिटल सेवाएं, रिवर्स कैमरा, 7 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, और वायरलेस चार्जर सहित कई अन्य फीचर्स दिए जाने वाले हैं, जो की लोगो को काफी पसंद आ रहे है।
Volvo XC40 Electric Car – पावरफुल मोटर
Volvo XC40 कार 7,3 सेकंड में पकड़ लेती है 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार देने में सक्षम है, जो की काफी अच्छा अनुभव आपको प्रदान करने वाली है। इसका नया XC40 रिचार्ज वेरिएंट सिंगल मोटर से संचालित होता है जो, 238bhp और 420Nm का पीक टॉर्क देता है, जिससे SUV 7.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
Volvo XC40 Electric Car – बैटरी पैक
Volvo XC40 में 69 kWh बैटरी पैक कम्पनी दे रही है, जिसका वजन करीब 500 किलोग्राम है। साथ ही, कार के साथ 11 किलोवाट बॉक्स चार्जर भी मिलता है। साथ ही बैटरी पर आठ साल या 1.60 लाख किलोमीटर की वारंटी भी कम्पनी दे रही है।
वही इसकी रेंज 475 किमी प्रदान करने में सक्षम होगी, वही ICAT टेस्टिंग के अनुसार कार की रेंज की क्षमता 592 किलोमीटर बताई गयी है।
Volvo XC40 Electric Car – कीमत
Volvo XC40 इलेक्ट्रिक कार कीमत की कीमत ₹54.95 लाख तक बताई जा रही है, हालांकि अभी तक कम्पनी की तरफ से ज्यादा जानकारी सामने नही आई है।
यह भी पढ़े :
- Driverless Car in India: अब भारत की सडको पर दोडेगी बिना ड्राइवर की कारे, भारत में आ रही हैं ड्राइवरलेस कारें? देखे सामने आई टेस्टिंग की तस्वीरें
- मारुति की Top Selling Car Maruti Suzuki Dzire ने तोड़े बिक्री के सभी रिकॉर्ड, इस सेडान के आगे Hyundai, Tata, और Volkswagen भी हुए फेल, कीमत मात्र 6.57 लाख
- Electric Cars Price Drop: इलेक्ट्रिक कार के दामों में भारी गिरावट ग्राहक के हुए बल्ले बल्ले, इन कारो के दाम हुए कम, देखे गिरावट की बड़ी वजह
- BYD Electric Sedan Launch: भारत में तूफान मचाने के लिए आ गयी BYD Electric Sedan, जो देगी बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ 570 कि.मी की रेंज