Social Media Influencer and Youtuber Shivani Kumari Success Story in Hindi: इस बार बिग बॉस OTT3 की शुरुआत हो चुकी है, वही इस बार इसके अंदर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर शिवानी कुमारी की भी एंट्री हुई है, ऐसे में सभी लोग इनके बारे में जानना चाहते हैं. आज हम आपको बिग बॉस OTT3 प्लेटफॉर्म पर आई मीडिया इनफ्लुएंसर शिवानी कुमारी (Youtuber Shivani Kumari Kaun Hai) के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी एक समय स्थिति काफी खराब थी, लेकिन आज वह जिस मुकाम पर पहुंची है वहां सभी लोग उनकी काफी तारीफ करते हुए देखे जा सकते हैं.
Shivani Kumari की कहानी (Social Media Influencer & Youtuber Shivani Kumari Success Story in Hindi)
Shivani Kumari Biography in Hindi: शिवानी का जन्म 12 दिसंबर 2003 को अरियरी ग्राम पंचायत औरैया Uttar Pradesh (Youtuber Shivani Kumari Kahan ki Rahane Wali Hai) में हुआ है, इन्होने BA फाइनल किया हुआ है, आज इंस्टाग्राम (Youtuber Shivani Kumar Instagram Account) पर उनके 4 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स (Shivani Kumari Instagram Followers) देखे जा सकते हैं, साथ ही यूट्यूब पर भी 2.27 मिलियन सब्सक्राइबर (Shivani Kumari YouTube Subscribers) मौजूद है.
सोशल मीडिया पर कमाया नाम (Success Story of Shivani Kumari in Hindi)
यह तो हम जानते है, की आज सोशल मीडिया के माध्यम से कई लोग और सबसे फर्श तक पहुंचे चुके हैं. इन्हीं में से एक नाम शिवानी कुमारी का नाम भी आता है. उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की रहने वाली शिवानी हॉस्पिटल मीडिया इनफ्लुएंसर रूप के जानी जाती है.
शिवानी गांव से जुड़े हुए वीडियो बनाती है और उनके वीडियो इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी काफी देखे जाते हैं. वही इस बार इन्होंने बिग बॉस में भी कदम रखा है, शिवानी के लिए यहां तक का सफर काफी मुश्किल भरा रहा है लेकिन आज उन्होंने टैलेंट के दम पर यह मुकाम पाया है.
बचपन काफी ग़रीबी में बीता (Social Media Influencer and Youtuber Shivani Kumari Success Story in Hindi)
Shivani Kumari ka Jivan Parichay: उनका बचपन काफी ग़रीबी में बीता है, पिता की मृत्यु के बाद परिवार की जिम्मेदारी वहां पर आ गई थी, उनकी मां अस्पताल में नर्स का काम करती थी. इसके पास शिवानी ने गांव के अंदाज पर वीडियो बनाने शुरू की और धीरे-धीरे शिवानी के वीडियो को लोगों ने काफी पसंद भी किया, फिर उन्हें सोशल मीडिया से भी कमाई होने लगी शिवानी एक वीडियो से करीब 2 लाख रुपए तक कमाती है.
सभी लोगो को इन पर नाज है (Social Media Influencer Shivani Kumari Success Story in Hindi)
पहले शिवानी टिकटोक पर वीडियो बनाया करती थी, लेकिन टिकटोक बंद होने के बाद इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपने वीडियो बनाने लगी. इसके बाद से ही उनकी लाइफ काफी बदल गई है आज शिवानी की मेहनत की वजह से उनकी मां को भी उन पर गर्व है, जिस मुकाम पर आज शिवानी पहुंची है, वह उनके लिए काफी खास है वही गांव अरिह्रर के सरपंच सरिता तिवारी कहती है कि, शिवानी ने बिग बॉस OTT 3 में एंट्री पाकर पूरे गांव का नाम रोशन किया है, उसकी वजह से गांव में उत्साह का माहौल देखा जा सकता है.