Hyundai Venue New Model: Hyundai की गाड़ियों को अक्सर काफी ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि यह मजबूती के मामले में भी काफी ज्यादा बेहतर मानी जाती है। हाल ही में Hyundai Venue को भी भारतीय मार्केट में कुल 5 वेरिएंट में पेश किया जाने वाला है, जिसके अंदर सब्स्बे नया वेरियंट Hyundai Venue turbo देखने को मिलेगा।
Hyundai Venue लॉन्च न्यू मॉडल
आपको बता दे की इस समय हुंडई ने अपने Venue लाइनअप में Hyundai Venue Executive Turbo वेरिएंट को शामिल किया है, जो की काफिबेह्त्र बताय जा रहा है। इसे वेन्यू एग्जीक्यूटिव एमटी को ‘एस(ओ) टर्बो’ एमटी वेरिएंट के नीचे लाया गया है।
Hyundai Venue New Model डिजाईन
Hyundai Venue turbo के डिजाईन की बात की जाए तो इसमे बाहरी हिस्से में डुअल-टोन फिनिश के साथ आकर्षक 16 इंच के अलॉय व्हील हैं, जो स्टाइलिश डार्क क्रोम फ्रंट रेडिएटर ग्रिल से पूरित हैं।इसके साथ ही यह वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर एसी वेंट और क्रूज़ कंट्रोल से सुसज्जित आतहै।
Hyundai Venue turbo लेटेस्ट फीचर्स
Hyundai Venue turbo की इस नए वर्जन में आपको कई तरह की सुविधा मिलने वाली इसके साथ इसमें 8 इंच टच स्क्रीन इनफॉर्मल सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टिविटी बाहर तकनीक भी देखने को मिलेगी, इसके साथ में गूगल वॉइस असिस्टेंट और अलेक्सा जैसी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमे एयर प्यूरीफायर, ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ठंडा क्लब बॉक्स, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप इंजन, 4वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट जेसे फीचर्स शामिल है।
Hyundai Venue Turbo पावर और इंजन
इस गाड़ी के इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको इंजन ऑप्शंस के तौर पर, 1.0 लीटर टर्बो GDI इंजन से लैस है जो 1500 – 4000 RPM पर 118 BHP की अधिकतम पावर और 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यूनिट को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
Hyundai Venue Turbo कीमत
Hyundai Venue Turbo को 9,99,990 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
इसके साथ ही आप इसे बड़े ही आसान किस्तों पर घर भी खरीद सकते है। यह इस फीचर्स के साथ काफी कम कोमट में आने वाली SUV है।
यह भी पढ़े :
- Hyundai Ioniq 5 Facelift: Hyundai Ioniq 5 ने किया अपना नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च, बड़ी बैटरी के साथ मिल रही अधिक रेंज
- New Hyundai Verna 2024: अन्य SUV गाडियों के लिए काल बनकर टूट पड़ी, न्यू Hyundai Verna, सेफ्टी के मामले में सबको छोडा पीछे, देखे
- Hyundai Alcazar Facelift: Hyundai मोटर्स अब Creta Facelift के बाद लॉन्च करने जा रहा नई Hyundai Alcazar, टेस्टिंग के दौरान दिखा जबर्दस लुक, देखे
- Hyundai Staria Hybrid MPV Launch: Hyundai द्वारा की गयी अब तक की सबसे बेहतर MPV, Staria Hybrid लॉन्च, देखे इसके कमाल के फीचर्स