Bajaj CNG Bike Launch Date: बजाज कंपनी वाहन सेगमेंट में काफी ज्यादा आगे बढ़ते हुए नजर आ रही है। वहीं अब भारतीय बाजार में यह अपनी पहली CNG बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही आपको बता दे की, कंपनी वित्तीय वर्ष 2025 की शुरुआत में अब तक की सबसे बड़ी पल्सर भी लॉन्च करने वाली है।
Bajaj CNG Bike Launch Date – बजाज CNG बाइक
अभी तक आप सभी ने पेट्रोल और बैटरी से चलने वाली बाइक के बारे में तो सुना होगा, लेकिन अब मार्केट में आपको CNG बाइक भी देखने को मिल जाएगी।
भारतीय कंपनी बजाज दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। इस बारे में MD राजू बजाज ने मंगलवार को जानकारी दी है, उन्होंने बताया है कि, बजाज सीएनजी बाइक वही कर सकती है जो हीरो होंडा ने किया है और वह है ईंधन की बचत।
Bajaj CNG Bike – देगी बेहतर मईलेज
यदि बजाज यह बाइक लेकर आता है तो यह आपकी काफी ज्यादा पेट्रोल की बचत करने वाली है और आपकी लागत को भी काफी कम कर देगी। बजाज ने बताया है कि ईंधन की लागत और परिचालन लागत में 50 से 65 फ़ीसदी की कमी आने वाली है। ICE व्हीकल्स की तुलना में कार्बन उत्सर्जन कम था। सीएनजी प्रोटोटाइप में कार्बन डाई ऑक्साइड में 50 फीसदी, कार्बन मोनोऑक्साइड में 75 फीसदी और गैर-मिथेन हाइड्रोकाबॉन उत्सर्जन में करीब 90 फीसदी की कमी देखी गई।
Bajaj CNG Bike – 2025 तक आ सकती है बाजार में
बजाज द्वारा अभी तक की CNG बाइक के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही इसके बारे में कंपनी खुलासा कर सकती है। बताया जा रहा है, की बाजार इसे 2025 तक ला सकती है। साथ ही इस समय बाइक की कीमत के बारे में भी वह लोगों को जल्द ही रूबरू करवाने वाली है
बजाज लाएगा अब तक की बड़ी पल्सर
जानकारी के अनुसार बजाज ऑटो वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत में अपनी सबसे बड़ी बाइक को भी लेकर आने वाला है। वह बजाज पल्सर को लांच करेगा, इसका फोकस 125 सीसी से ऊपर के सेगमेंट पर इस समय बना हुआ है।
बजाज ऑटो इलेक्ट्रिक बाईक्स पर भी काफी काम करते हुए देखी जा रही है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक शेयरिंग प्लेटफार्म यूलू बाइक्स में अपनी हिस्सेदारी को भी बढ़ाया है। इसके साथ ही उन्होंने 45.75 करोड रुपए का अतिरिक्त निवेश भी इसमें किया है।
यह भी पढ़े :
- Bajaj Pulsar NS125: बजाज ने लॉन्च की अपनी नई बाइक Pulsar NS125, होश उड़ा देंगी आपको इनके लेटेस्ट अपडेट
- New Bajaj Platina 110 आ गयी अब पहले से नए लुक और बेहतर इंजन के साथ, देखे इसके फीचर्स और प्राइस
- Bajaj Pulsar NS200 के डिजाइन और फीचर्स का खुलासा, देखिये क्या खास है
- Bajaj ने लॉन्च की अपनी नई Bajaj Boxer 155, जो दे रही Royal Enfield Bullet को भी टक्कर, देखे इसके फीचर्स